देश विदेश राज्य राजनीति अपराध स्पोर्ट्स बिजनेस मनोरंजन टेक ऑटोमोबाइल

---Advertisement---

मधेपुरा में एक पिकअप वाहन से 80 कार्टून विदेशी शराब बरामद, खाद के निचे बोरा में छिपाकर रखा था शराब 

On: August 4, 2025 8:17 PM
Follow Us:
---Advertisement---

मधेपुरा में एक पिकअप वाहन से 80 कार्टून विदेशी शराब बरामद, खाद के निचे बोरा में छिपाकर रखा था शराब 

मधेपुरा जिले के भर्राही थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे ढाला के समीप एक पिकअप वाहन से 80 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया.पुलिस ने उत्पाद विभाग सूचना के आधार पर यह कार्यवाही की है.

जानकारी के भर्राही थानाध्यक्ष ने बताया की पुलिस मुख्यालय, बिहार पटना एवं पुलिस उप-महानिरीक्षक महोदय कोशी क्षेत्र सरहसा के निर्देशानुसार जिला अन्तर्गत अवैध आग्नेयास्त्र, मादक पदार्थ, शराब की बरामदगी एवं फरार,सक्रिय अपराधकर्मी,लूटपाट, झपटमार अपराध पर अंकुश लगाने के लिए विशेष समकालीन अभियान चलाकर गिरफ्तारी करने के हेतु जिला के सभी थाना, ओ०पी० अध्यक्ष को निर्देश दिया गया है.

3 अगस्त को पु०अ०नि० धर्मेन्द्र कुमार थानाध्यक्ष भर्राही थाना को उत्पाद कंट्रोल बिहार पटना से सूचना प्राप्त हुई कि एक उजला रंग का पीकप वाहन जिसका पंजीयन सं०-BR-10GC-4690 जिसके सीसे पर महाकाल लिखा हुआ है.उक्त पिकअप वाहन में खाद के निचे भारी मात्रा में विदेशी शराब छुपाकर लाया जा रहा है. जो उदाकिशुनगंज की ओर से मधेपुरा मुख्य सड़क होकर आ रही है.

प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए थानाध्यक्ष भर्राही थाना के नैतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया.टीम में शामिल दिवा गश्ती में प्रतिनियुक्त पु०अ०नि० राजीव कुमार के द्वारा दल बल के साथ भर्राही रेलवे ढ़ाला के पास वाहन चैकिंग करना प्रारंभ किया गया तथा उक्त रास्ते में विभिन्न स्थानो पर गुप्तचर को भी तैनात किया गया.

उसी दौरान एक उजला रंग का पीकप वाहन रेलवे ढ़ाला से पीछे ही मुख्य सड़क पर ही खड़ा पाया गया.स्थिति संदिग्ध देख जब गश्ती पदाधिकारी उक्त पीकप वाहन के पास पहुँचे तो पीकप का चालक फरार पाया गया.जिसके बाद उक्त पीकप वाहन का तलाशी लिया गया तो तलाशी के दौरान पीकप वाहन के डाला में लदे खाद के बोरा के निचे छुपाकर रखा गया विभिन्न ब्रांड के विदेशी शराब का कुल 80 कार्टून (कुल मात्रा-720 लीटर) बरामद किया गया.

पिकअप से विदेशी शराब-80 कार्टून (मात्रा-720 लीटर),पीकप वाहन-01,तिरपाल-01 पीस,खाद का बोरा-40 पीस,आधार कार्ड-01 पीस बरामद किया गया.

पुलिस टीम में पु०अ०नि० धर्मेन्द्र कुमार थानाध्यक्ष भर्राही थाना,पु०अ०नि० राजीव कुमार,पु०अ०नि० विनोद कुमार,सशस्त्र बल के सिपाही शामिल थे.

 

 

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

और पढ़ें

मधेपुरा में 18 वर्षीय युवती ने पेड़ से झूलकर की आत्महत्या,प्रेमी से अलग होने के वियोग में उठाया कदम 

कई लोगों से कर्ज लेकर पत्नी पड़ोसी के साथ हुई फरार,पति ने थाना में लगाई खोजबीन की गुहार

बिहारीगंज से किराना सामान लेने सहरसा आ रहे पिकअप चालक को बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली,9 लाख लुटे

कलयुगी पुत्र ने पिता पर पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग,पुलिस ने पुत्र को लिया हिरासत में

मधेपुरा: भर्राही थाना क्षेत्र के नयानगर में रेलवे ट्रैक के पास मिला अज्ञात युवक का शव,गले के समीप ज़ख्म के निशान

मधेपुरा में ‘एयरफोन’ बना आवेदक, ‘मोबाइल’ पिता और ‘बैटरी’ बनी मां: घैलाढ़ में फर्जी प्रमाण-पत्र मामला उजागर, RO ने दर्ज कराई FIR

Leave a Comment