बिहारीगंज से किराना सामान लेने सहरसा आ रहे पिकअप चालक को बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली,9 लाख लुटे
सहरसा जिले के पतरघट थाना क्षेत्र में रविवार के अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने थाना क्षेत्र के पस्तपार-कहरा मुख्य सड़क स्थित धबौली गांव के निकट पीकअप चालक को गोली मार जख्मी कर दिया.जिसके बाद उनसे नगदी लूटकर भागने में सफल रहे.गोली पिकअप चालक प्रदीप कुमार उर्फ दीपक मेहता के दाए बांह में लगी.जिन्हे ग्रामीणों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. घायल का मधेपुरा स्थित मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है.डॉक्टर ने बताया की वह खतरे बाहर हैँ.
मधेपुरा जिले के बिहारीगंज थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव निवासी पिकअप चालक दीपक कुमार ने बताया कि वे मधेपुरा जिले के बिहारीगंज थाना क्षेत्र के बिहारीगंज निवासी व्यापारी राम गोपाल भगत के पुत्र विशाल भगत उर्फ कैमी का किराना समान लेने बेलेरो पिकअप संख्या – बीआर 11 जीडी 1982 से एक मजदूर मिथिलेश यादव के साथ सहरसा जा रहे थे. जैसे ही वे लोग धबौली गांव के निकट पहुंचे तभी बाइक सवार बदमाशों ने पिछे से ओवरटेक कर उनकी गाड़ी को रोका. फिर अचानक उनके ऊपर गोली चला दी.जिससे वे जख्मी हो गए.फिर उनसे नकद रुपए और मजदूर मिथिलेश का मोबाइल लूटकर फरार हो गए.उनका मोबाइल गाड़ी में गिर जाने से बच गया था.
उन्होंने आगे बताया कि बदमाश बाइक से घटना को अंजाम दिया था.लेकिन घटना में शामिल बदमाशों के गिरोह में एक अल्टो कार भी थी.फिर घटना की जानकारी पतरघट पुलिस को दिया गया. चालक द्वारा घटना की सूचना व्यापारी विशाल भगत को भी दिया गया.घटना की सूचना पर एसडीपीओ आलोक कुमार, पतरघट थाना अध्यक्ष रौशन कुमार, पस्तपार थाना अध्यक्ष अरमोद कुमार एवं डीआईयू से जयशंकर प्रसाद घटना स्थल पर पहुंचकर जानकारी लेते हुए मार्ग में लगे सीसीटीवी कैमरा फुटेज देख रही थी.
व्यापारी विशाल भगत से पुलिस पदाधिकारी ने लूट की राशि का जानकारी लिया तथा घटना में संलिप्त बदमाशों का पता कर छापेमारी में निकल गए.लोगों के बीच नगदी 9 लाख लूट होने की जानकारी व्यापारी द्वारा दिया गया था.हालांकि उक्त राशि की पुष्टि पुलिस द्वारा नहीं की गई थी.साथ ही खबर प्रेषण तक व्यापारी द्वारा कोई शिकायत थाना को नहीं दिया गया था.जिसकी सूचना पर एसपी हिंमाशु ने घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी लिया.घटना का उद्भेदन में जुटे पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया था.पुलिस द्वारा संभावित जगहों पर छापामारी की जा रही थी.
सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली थी.एसपी हिमांशु ने खुद घटनास्थल का निरीक्षण किया था. उनके निर्देश पर एसआईटी टीम गठित हुई है.आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की तलाश की जा रही है.जल्द ही घटना का उद्भेदन किया जाएगा.