मधेपुरा में 18 वर्षीय युवती ने पेड़ से झूलकर की आत्महत्या,प्रेमी से अलग होने के वियोग में उठाया कदम
मधेपुरा जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र के पुरैनी पंचायत के वार्ड 5 में एक 18 वर्षीय एक युवती ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.युवती ने यह कदम प्रेमी से अलग होने के वियोग में उठाया है. युवती एक युवक के साथ प्रेम प्रेसँग में थी. वह युवक से मोबाइल पर घंटों बात किया करती थी.
जानकारी के अनुसार पंचायत के वार्ड संख्या 5 कायस्थ टोला निवासी परमानंद ऋषिदेव की 18 वर्षीय पुत्री (ज्योति कुमारी) सोमवार की सुबह करीब आठ बजे घर से करीब आधा किलोमीटर दूर कडरिया बहियार स्थित जामुन के पेड़ पर चढ़ कर गले में ओढ़नी का फंदा डालकर पेड़ से झूलकर आत्महत्या कर ली.आसपास के किसानों ने जानकारी परिजन एवं प्रशासन को दी.
घटना की सुचना पाते हीं थानाध्यक्ष राघवेन्द्र नारायण दलबल के साथ कडरिया बहियार पहुंचकर जामुन के टहनी से शव को नीचे उतारा.शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया. पुलिस मामले छानबीन में जुट गई है.
मृतका की मां बुधिया देवी ने बताया कि उनके पति एवं पुत्र दोनों काम करने पंजाब चले गए हैँ. घर पर कोई नहीं था जिसका फायदा उठाकर उसकी बेटी ने आत्महत्या कर ली है.मृतका के प्रज़न और गाँव वालों ने बताया की गाँव के हीं उपेन्द्र यादव का नाती सुमित कुमार ननिहाल आया जाया करता था.इसी दौरान ज्योति और सुमित के बीच प्रेम हो गया. दोनों एक दूसरे का मोबाइल नंबर लेकर बात करने लगे.एक माह पूर्व पूर्व स्थानीय गजेन्द्र यादव के पुत्र सिंटू एवं बीरबल यादव के पुत्र गोलू कुमार के सहयोग से सुमित युवती को लेकर फरार हो गया था.
दिल्ली जाने के दौरान ट्रेन में पुलिस को देख सुमित ज्योति को छोड़ कर भाग गया.ज्योति को अकेला देख पुलिस को संदेह हो गया. पूछ ताछ के दौरान युवती ने आप बीती बता दी.रेल पुलिस द्वारा मुगलसराय थाना में मामला दर्ज कर युवती को बाल कल्याण समिति चंदौली(उत्तर प्रदेश)के हवाले कर दिया गया. जहां से परिजनों को सुचना देकर युवती को उनके हवाले कर दिया गया। इसके बावजूद घर पहुंची युवती सुमित से बात करती थी. जिसे देख मां और भाई उन्हें डांट फटकार कर उसे गलती समझ कर भूल जाने को कहती रहती. लेकिन वह किसी की मानने को तैयार नहीं थी.
इस सम्बन्ध थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.मामले की छान बीन की जा रही है.