Upcoming IPO Next Week: अगले हफ्ते बाजार में हलचल मचाने आ रहे नए IPO
Upcoming IPO Next Week : शेयर बाजार में अगले सप्ताह हलचल देखने को मिलने वाली है. इस दौरान अगले सप्ताह शेयर मार्केट में कई बड़े कॉरपोरेट कंपनियों के IPO खुलने वाले है.
शेयर बाजार में कंपनियों ने BlueStone Jewellery & Lifestyle Ltd. और Regaal Resources Ltd. जैसी कई बड़ी कंपनियां अपने अपने IPO को पेश करने वाले है, कंपनियां आप मैनबोर्ड पर सब्सक्रिप्शन के लिए IPO को लॉन्च करने की तैयारी कर चुकी है. 11 अगस्त 2025 से चार नए IPO लॉन्च होने वाले है, वही 11 कंपनियां बाजार में डेब्यू करने के लिए तैयार है, आइए डिटेल्स में आपको इन्ह कंपनियों के बारे में बताने वाले है.
BlueStone Jewellery IPO
ब्लूस्टोन ज्वेलरी का आईपीओ 1,540.65 करोड़ रुपये का बुक बिल्डिंग के साथ आने वाला है.यह IPO इश्यू 1.59 करोड़ नए शेयरों के साथ कुल 820 करोड़ रुपये और 1.39 करोड़ शेयरों के ऑफर फॉर सेल (OFS) का संयोजन है, जो कुल मिला कर 720.65 करोड़ रुपये की वैल्यू है. ब्लूस्टोन ज्वेलरी का आईपीओ 11 अगस्त, 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल जाएगा और 13 अगस्त, 2025 को सब्सक्रिप्शन बंद हो जाएगी. ब्लूस्टोन ज्वेलरी आईपीओ का अलॉटमेंट गुरुवार, 14 अगस्त, 2025 को होने की उम्मीद की जा रही है. इस आईपीओ की लिस्टिंग डेट 19 अगस्त, 2025 को तय होने वाली है, आईपीओ का प्राइस 492 से लेकर 517 रुपये प्रति शेयर होने हैं. IPO का आवेदन लॉट साइज 29 शेयर का होने वाला है.
Regaal Resources Ltd. IPO
रीगल रिसोर्सेज का आईपीओ 306 करोड़ रुपये का बुक बिल्डिंग के साथ आने वाला है। IPO का इश्यू 2.06 करोड़ नए शेयरों के साथ कुल 210 करोड़ रुपये और 0.94 करोड़ शेयरों के ऑफर फॉर सेल का संयोजन है, जो कुल 96 करोड़ रुपया का होने वाला है.
रीगल रिसोर्सेज का आईपीओ 12 अगस्त, 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने लगा है. इसका सब्सक्रिप्शन 14 अगस्त, 2025 को बंद होने वाला है, आईपीओ का अलॉटमेंट 18 अगस्त, 2025 को होगी. इसकी IPO की लिस्टिंग डेट 20 अगस्त, 2025 होने वाली है.रीगल रिसोर्सेज के आईपीओ का प्राइस बैंड 96 से 102 रुपये प्रति शेयर होने वाला है. इस शेयर का IPO लॉट साइज 144 शेयर का होने वाला है.
Disclaimer: इस लेख में IPO के बारे में जानकारी दी है. हमारी वेबसाइट पाठकों और दर्शकों को पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेने का सुझाव देती है.