Madhepura:छठ घाट की सफाई के दौरान पैर फिसलने से युवक की हुई मौत परिजनों में कोहराम
सारांश:मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज में घाट घाट की सफाई के दौरान युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई.घटना लश्करी पंचायत के मुरलीचंदवा गांव के वार्ड 12 में करीब दो बजे की बताई गई.
न्यूज़ 96 इंडिया, विकास कुमार, मधेपुरा
मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के लश्करी पंचायत में छठ घाट सफाई के दौरान एक युवक की मौत हो गई है.मृत युवक की पहचान मुरलीचंदवा गांव के सुमन मिश्रा के पुत्र अभिषेक कुमार मिश्रा (18) वर्ष के रूप में की गई है.वह लस्करी पंचायत के वार्ड संख्या 12 मुरलीचंदवा गांव का रहने वाला है.
जानकारी के मुताबिक बताया गया की मंगलवार की दोपहर वह छठ घाट की सफाई कर रहा था.सफाई के दौरान युवक का पैर फिसल गया. जिससे वह तालाब के गहरे पानी में डूब गया. ग्रामीणों की मदद से शव को तालाब में खोजने का काफी प्रयास किया. परंतु करीब एक-डेढ़ घंटे तक खोजने के बाद भी शव बरामद नहीं हो पाया.घटना की सूचना पूर्व मुखिया निशांत कुमार मिश्रा ने सीओ स्वाति झा एवं थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार को दिया.

घटना की सूचना पाकर मौके पर अंचलधिकारी स्वाति झा और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को खोजने के लिए दो गोताखोर को बाड़ाटेनी से मंगाया गया.तब जाकर काफी मशक्कत के बाद शव को तालाब से निकाला गया।शव निकलते ही तालाब के पास हजारों महिला व पुरुषों की भीड़ लग गई.उसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया करने के बाद क़रीब चार बजे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया गया.

इस बाबत अंचलधिकारी स्वाति झा ने बताया कि शव के पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जायेगा. मृतक के परिजनों को आपदा के तहत् उचित मुआवजा प्रदान की जायेगी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.










