देश विदेश राज्य राजनीति अपराध स्पोर्ट्स बिजनेस मनोरंजन टेक ऑटोमोबाइल

---Advertisement---

हिमाचल से बिहार लौट रहे सब्जी विक्रेता का ट्रेन में लूटपाट का विरोध पड़ा महँगा,ट्रेन से निचे फेंका, हुई मौत

On: October 23, 2025 8:19 PM
Follow Us:
---Advertisement---
हिमाचल से बिहार लौट रहे सब्जी विक्रेता का ट्रेन में लूटपाट का विरोध पड़ा महँगा,ट्रेन से निचे फेंका, हुई मौत

मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र निवासी एक सब्जी विक्रेता की हिमाचल से लौटने के क्रम में लूटपाट के दौरान ट्रेन से फेंक दिया गया. जिससे विक्रेता की मौके पर मौत हो गई.घटना की सुचना मिलने पर परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है.

जानकारी के अनुसार बताया गया है की मृतक उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के बराही आनंदपुरा गांव वार्ड संख्या 11 के जयराम महतो हिमाचल के पांवटा साहिब (की) शहर में सब्जी बेचने का काम करता था.विक्रेता अपने बच्चों के साथ वहीँ रहा करते थे.

आगामी छठ पर्व को लेकर अपने परिवार के साथ घर बिहार लौट रहा था. जहां घर आने के लिए हिमाचल के पावटा साहिब शहर जमुना नगर जगदरी स्टेशन से पटना जंक्शन तक आने वाली ट्रेन में सवार हुए.


ट्रेन अपने गतंव्य स्थल को निकली. उत्तर प्रदेश यूपी के बनारस व कासी रेलवे स्टेशन के बीच कुछ बदमाश ट्रेन में घुसे और जयराम के पास से मोबाइल छिनने लगे. लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने उसे ट्रेन से नीचे फेंक दिया.ट्रेन से फेंके जाने के कारण सब्जी विक्रेता की मौत हो गई.गुरूवार को मजदूर का शव गांव पहुंचा.शव घर पहुँचते हीं परिवार में कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी फेकनी देवी ने बताई कि वह सभी ट्रेन के एक ही बोगी में बैठे थे.पति जयराम ट्रेन में शौच के लिए निकले.कुछ देर तक वापस बोगी में नहीं आने पर इधर खोजने लगे. फिर अगले स्टेशन पर वह बच्चों साथ ट्रेन से उतर गए.जहां बाद में उसे जीआरपी पुलिस के माध्यम से घटना की जानकारी मिली. उसके बाद पत्नी बच्चे बेसुध हो गए. पत्नी ने घटना की जानकारी अपने घर वालों की दी. जहां बुधवार को मृतक का शाला बनारस पहुंचे.

पोस्टमार्टम बाद वाराणसी के जैतपुरा थाना की पुलिस ने अंतिम संस्कार के लिए शव को स्वजन को सौंप दिया.उसके बाद परिजान शव को लेकर घर पहुंचे. घटना की जानकारी गांव वालों को लगी. उसके बाद पूरे गांव में मातम छा गया.

मृतक की पत्नी ने बताया कि वह छह सात साल से पति और बच्चों के साथ हिमाचल में ही रहा करते थे. वह सभी साल एक बार छठ पर्व में ही घर आया करते थे.इस बार भी छठ मनाने के लिए घर आ रहें थे. जहां हादसा हुआ. स्वजन के घर खुशियां का पर्व मातम में बदल गया.पत्नी ने बताया कि उसे अभिषेक कुमार (15) निशा कुमारी (12 ) और देवराज कुमार (10) तीन पुत्र व पुत्री है. अब इनके लालन-पालन को लेकर चिंता है.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment