Madhepura:निजी कोचिंग संस्थान के एक छात्र की संदेहास्पद स्थिति में मौत, संचालक पर लगा बेरहमी से पिटाई कर हत्या का आरोप
सारांश:मधेपुरा जिले के बिहारीगंज थाना क्षेत्र के राजगंज पंचायत में एक निजी कोचिंग संस्थान के छात्र की संदेहास्पद तरीके से मौत हो गई.छात्र के मौत के पश्चात परिजनों ने कोचिंग संचालक के ऊपर बेरहमी से पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है.
मधेपुरा जिले के बिहारीगंज थाना क्षेत्र से एक मासूम छात्र के मौत की खबर सामने आ रही है. जिसमें एक निजी कोचिंग संचालक के ऊपर हत्या का आरोप लगाया जा रहा है.मासूम की मौत के बाद क्षेत्र में कोचिंग संचालक के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है.मामले में उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार घटनास्थल पर पहुँचकर जाँच पड़ताल कर थानाध्यक्ष को कई दिशा निर्देश दिए हैँ.
मृतक छात्र हिमांशु कुमार (15 वर्ष )बिहारीगंज थाना अंतर्गत राजगंज पंचायत के कोरियारही का रहने वाला है.परिजनों ने कोचिंग संस्थान के संचालक रणधीर यादव पर बेरहमी से पिटाई कर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है.
परिजनों ने बताया की हिमांशु कुमार पिछले एक साल से राजगंज स्थित एक निजी कोचिंग संस्थान में पढ़ाई करता था.गुरुवार के दिन कोचिंग से एक छात्रा की साईकिल चोरी हो गई.सही को चोरी का संदेह हिमांशु पर हुआ. साईकिल चोरी को लेकर कोचिंग के संचालक रणधीर यादव ने उसे बुरी तरह पीटा. छात्र हिमांशु पुनः शुक्रवार की सुबह कोचिंग गया. जहाँ पूर्व से आक्रोषित दो-तीन शिक्षकों ने उसे एक कमरे में बंद कर दिया और उसके हाथ-पैर बांधकर जमकर हिमांशु की पिटाई कर दी.
हिमांशु ज़ब घर लौटा तो वह बेहोश हो गया. परिजनों ने हिमांशु को बिहारीगंज के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.मासूम छात्र की मौत पश्चात परिजनों में आक्रोश देखा गया. परिजन कोचिंग संचालक पर कार्यवाही की मांग करने लगे.
वहीं, कोचिंग संस्थान के संचालक रणधीर यादव ने सभी आरोपों से इनकार किया है.उनका कहना है कि साइकिल चोरी का आरोप जरूर लगा था, लेकिन किसी तरह की पिटाई नहीं की गई.उन्होंने बताया कि साइकिल बाद में बरामद हो गई थी और बच्चे को उसके अभिभावक के साथ सुरक्षित घर भेज दिया गया था.
घटना की सुचना पाकर बिहारीगंज थाने की पुलिस मोके पर पहुंची.शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेज दिया.घटनास्थल पर पहुँचे एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है.









