देश विदेश राज्य राजनीति अपराध स्पोर्ट्स बिजनेस मनोरंजन टेक ऑटोमोबाइल

---Advertisement---

भारत मंडपम में आयोजित कार्यक्रम में रेल मंत्री करेंगे सम्मानित,विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार के लिए पू०म०रे० के अधिकारी व कर्मी चयनित

On: December 18, 2024 8:44 AM
Follow Us:
---Advertisement---

भारत मंडपम में आयोजित कार्यक्रम में रेल मंत्री करेंगे सम्मानित,विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार के लिए पू०म०रे० के अधिकारी व कर्मी चयनित

न्यूज़96इंडिया,बिहार

बिहार:-भारतीय रेल द्वारा 101 कर्मचारियों और अधिकारियों को अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार देने का फैसला लिया गया है। चयनित कर्मचारी एवं अधिकारियों को माननीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव 21 दिसम्बर, 2024 को नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में सम्मानित करेंगे। चयनित अधिकारियों और कर्मचारियों को नवाचार, आय में वृद्धि हेतु उल्लेखनीय प्रयास, उत्पादकता में वृद्धि के लिए समर्पण और आयात पर निर्भरता को कम करने एवं स्वदेशी तकनीक के उपयोग को बढ़ावा देने, रेल परिचालन, सुरक्षा और संरक्षा तथा रेलवे की परिसंपत्तियों के बेहतर संरक्षण हेतु अद्वितीय प्रयास करने के लिए अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार देने का फैसला लिया गया है। अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार हेतु इस वर्ष पूर्व मध्य रेल के 01 अधिकारी एवं 04 कर्मचारियों का चयन किया गया है।धनबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री अन्जय तिवारी, सोनपुर मंडल में प्वाइंट्समैन पद पर कार्यरत श्री श्याम सुंदर प्रसाद, डीडीयू में मुख्य वाणिज्य पर्यवेक्षक के पद पर कार्यरत श्री संजीव कुमार, धनबाद मंडल में सीनियर सेक्शन इंजीनियर (ड्राइंग एंड डिजाइन) पद पर कार्यरत श्री कुंज बिहार लाल तथा धनबाद मंडल में लेखा सहायक श्री प्रवीण रंजन को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित होने का गौरव हासिल हुआ है। धनबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री अन्जय तिवारी की देश के प्रमुख ऊर्जा संयत्रों को उनकी मांग के अनुरूप कोयला की लोडिंग के लिए रेकों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने, माल लदान में धनबाद मंडल की उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने, परिसंपत्तियों के बेहतर रख-रखाव के साथ-साथ ट्रेनों के सुचारू परिचालन में महत्वपूर्ण भूमिका रही। सोनपुर मंडल में प्वाइंट्समैन पद पर कार्यरत श्री श्याम सुंदर प्रसाद अपनी जिम्मेवारियों के प्रति हमेशा सजग रहते हुए संरक्षित रेल परिचालन में अपना अहम योगदान दे रहे हैं। इसी तरह डीडीयू में मुख्य वाणिज्य पर्यवेक्षक पद पर कार्यरत श्री संजीव कुमार ने रेल राजस्व में वृद्धि हेतु वित्त वर्ष 2023-24 में ज्यादा से ज्यादा व्यापारियों को रेल के माध्यम से माल की बुकिंग हेतु प्रोत्साहित किया । धनबाद मंडल में सीनियर सेक्शन इंजीनियर (ड्राइंग एंड डिजाइन) पद पर कार्य करते हुए श्री कुंज बिहार लाल का महुरिया-दुधीनगर, अनपरा रोड-कृष्णशिला आदि रेलखंडों पर छोटे बड़े रेल पुलों, एलएचएस आदि के ड्राइंग/डिजाइन में अहम भूमिका रही है। धनबाद मंडल में लेखा सहायक पद पर कार्यरत श्री प्रवीण रंजन को भी माननीय रेल मंत्री द्वारा उनके उल्लेखनीय कार्य प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया जाएगा ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

और पढ़ें

मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने वैशाली जिला में बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय एवं स्मृति स्तूप का किया उद्घाटन

BIHAR:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट की बैठक में कुल 41 एजेंडों पर लगी मुहर,मंत्रिपरिषद का निर्णय 41 एजेंडो की स्वीकृति

देवघर में दो वाहनों की टक्कर में 5 कांवड़ियों की मौत और कई गंभीर,झारखंड के मुख्यमंत्री सोरेन ने जताया दुख

कथाकार-उपन्यासकार शालिग्राम सिंह के निधन पर मिथिलांछल में शोक की लहर

15 देशों के बौद्ध धर्मावलंबी और बौद्ध भिक्षु बिहार आ रहे बिहार,बिहारवासियों के लिए गौरव का क्षण,72एकड़ भूमि पर स्तूप का निर्माण

अजब-गजब:बिहार की राजधानी पटना में डॉग बाबू’पिता ‘कुत्ता बाबू का आवास प्रमाण पत्र जारी , DM ने दिया सख्त कार्यवाही का आदेश

Leave a Comment