देश विदेश राज्य राजनीति अपराध स्पोर्ट्स बिजनेस मनोरंजन टेक ऑटोमोबाइल

---Advertisement---

पूर्णिया जा रहे युवक की ट्रेन से गिरकर मौत,परिजन में मातम,परिजनों ने नहीं कराया पोस्टमार्टम

On: December 18, 2024 9:15 AM
Follow Us:
---Advertisement---

पूर्णिया जा रहे युवक की ट्रेन से गिरकर मौत,परिजन में मातम,परिजनों ने नहीं कराया पोस्टमार्टम

न्यूज़96इंडिया,बिहार

अररिया जिले के नरपतगंज सिमराहा के समीप ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल 18 वर्षीय युवक का सोमवार को इलाज के दौरान पटना के अस्पताल में मौत हो गया। इसके बाद परिजनों के द्वारा शव को घर लाया गया।सोमवार की देर रात शव घर पहुंचते ही सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों का भीड़ उमड़ पड़ा।मृतक में बड़ेपारा पंचायत के वार्ड 3 पंजरकट्टा निवासी 18 वर्षीय अभिषेक कुमार यादव पिता स्व. राजेश यादव बताया जा रहा है।

जानकारी अनुसार 5 दिन पूर्व युवक गांव के ही आधा दर्जन युवक के साथ फारबिसगंज से ट्रेन पकड़कर पूर्णिया जा रहे थे।जहां सिमराहा के समीप ट्रेन से गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे।घटना के बाद लोगों ने इलाज के लिए रेफरल अस्पताल फारबिसगंज में भर्ती कराया।।जहां इलाज के बाद नेपाल के न्यूरो अस्पताल रेफर किया गया नेपाल से रेफर के बाद लगातार पटना के अस्पताल में इलाज चल रहा था।इसी क्रम में सोमवार को 18 वर्षीय युवक का मौत हो गई। मौत की जानकारी मिलते ही परिजन बदहवास है।वहीं पूरे ग्रामीणों में मातम हुआ है।मृतक युवक अपने पिता का दो पुत्री के साथ एकलौता पुत्र था।जिसके पिता का बचपन में ही निधन हो गया था। इकलौता पुत्र के मौत के बाद मृतक के माँ सहित परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है हालांकि मामले में परिजनों के द्वारा पोस्टमार्टम या फिर कानूनी कार्रवाई नहीं करते हुए शव को दाह संस्कार कराया गया।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment