देश विदेश राज्य राजनीति अपराध स्पोर्ट्स बिजनेस मनोरंजन टेक ऑटोमोबाइल

---Advertisement---

Bihar news:बिहार पुलिस ने किया 50 लाख का चरस बरामद,दो तश्कर गिरफ्तार

On: December 21, 2024 9:05 AM
Follow Us:
---Advertisement---

बिहार पुलिस ने किया 50 लाख का चरस बरामद,दो तश्कर गिरफ्तार

:-तश्कर अपने पूरे शरीर में लपेट कर चरस ले जा रहा था।पुलिस ने जाल बिछाकर गिरफ्तार कर लिया।

न्यूज़96इंडिया,बिहार

बिहार के बेतिया जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है।जहाँ बेतिया पुलिस ने 50 लाख के चरस के साथ तश्कर को गिरफ्तार किया है।पुलिस के मुताबिक दो केजी पांच सौ ग्राम चरस बरामद हुआ है।वहीं तश्करी करने वाले दो तस्कर की गिरफ्तारी हुई है।गिरफ्तार तस्करों में एक महिला भी शामिल है।सिरसिया थाना क्षेत्र की पुलिस ने कैथवलिया बिजवनिया मुख्य मार्ग से तस्करों को गिरफ्तार किया है।जानकारी के अनुसार एक महिला एक युवक के साथ बाइक से बेतिया की ओर आ रही थी।इन दोनों के बारे में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इन दोनों के पास चरस की खेप है।सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाया औऱ चरस कैसे मादक पदार्थ के साथ तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार तस्कर का नाम दिलीप कुमार टेलहुआ थाना नौतन का रहने वाला है।महिला का नाम हुसैन आरा खातून है।महिला चनपटिया की रहने वाली है।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विवेक दीप ने पत्रकारों को बताया कि लौरिया के तरफ से तस्कर चरस लेकर निकले थे।जिसकी सूचना चनपटिया थानाध्यक्ष को मिल चुकी थी,लेकिन तस्कर रास्ता बदल दिए तो चनपटिया थानाध्यक्ष ने सीरिसिया थानाध्यक्ष को सूचना दी।जिस पर चरस तस्कर गिरफ्तार कर लिए गए। तस्कर शरीर में चरस को लपेट कर ले जा रहा था।इस तरह से चरस लपेटा हुआ था कि लग रहा है पूरे शरीर में कुछ नहीं है।महिला के होने के कारण उनपर शक कर पाना मुश्किल था।
थानाध्यक्ष चनपटिया को सूचना मिली कि एक व्यक्ति कैथवलिया चौक की ओर से अपने शरीर में लपेटकर मादक पदार्थ (चरस जैसा) लेकर लौरिया की ओर निकला है जिसकी सूचना को थानाध्यक्ष चनपटिया के द्वारा वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुये सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु थाना प्रस्थान किये एवं बताये गये व्यक्ति को पीछा किया गया तो वह व्यक्ति सिरिसिया थाना अन्तर्गत लौरिया-कैथवलिया मुख्य मार्ग में बिजवनिया पेट्रोल पम्प से करीब 400 मीटर पुरब दिशा में एक व्यक्ति को पैदल तेजी से जाते हुये देखा गया।पुलिस वाहन को देखकर वह व्यक्ति इधर-उधर भागने का प्रयास किया। जिसे पुलिस बल के द्वारा पकड़ लिया गया एवं इसकी सूचना थानाध्यक्ष सिरिसिया थाना को दिया गया एवं उसकी तलाशी कार्यपालक दण्डाधिकारी के समक्ष लेने पर उसके पास चरस जैसा मादक पदार्थ बरामद हुआ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment