देश विदेश राज्य राजनीति अपराध स्पोर्ट्स बिजनेस मनोरंजन टेक ऑटोमोबाइल

---Advertisement---

एसटीएफ ने दो लाख रुपये के इनामी मोहना ठाकुर गिरोह के सदस्य कुख्यात दुर्दांत अपराधी संजय ठाकुर को किया गिरफ्तार

On: December 23, 2024 10:40 PM
Follow Us:
---Advertisement---

एसटीएफ ने दो लाख रुपये के इनामी मोहना ठाकुर गिरोह के सदस्य कुख्यात दुर्दांत अपराधी संजय ठाकुर को किया गिरफ्तार

:-कटिहार पुलिस एवं स्पेशल टास्क फोर्स के सहयोग से दो लाख रूपया के ईनामी कुख्यात दुर्दान्त अपराधी संजय ठाकुर को किया गया गिरफ्तार।

न्यूज़96इंडिया,बिहार

कटिहार पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए कुख्यात दुर्दांत अपराधी संजय ठाकुर को गिरफ्तार किया है।अपराधी संजय ठाकुर के ऊपर सरकार के द्वारा 2 लाख का ईनाम घोषित है।अपराधी मोहना ठाकुर गैंग का प्रमुख सदस्य है।
कटिहार जिले के एसपी वैभव शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि दो वर्ष पूर्व 02 दिसंबर 22 को भावानीपुर दियरा से बकिया दियरा तक में मोहना ठाकुर गिरोह के द्वारा कि गई गोली बारी की घटना में पाँच व्यक्ति की निर्मम हत्या हुई थी।घटना के सम्बंध में एफआईआर दर्ज किया गया था।हत्या के घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कटिहार द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कटिहार-02 के नेतृत्व में घटना में संलिप्त फिरार अपराधकर्मी की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया था। उक्त छापामारी टीम के द्वारा फरार अपराधियों के विरूद्ध दियरा में सख्तनिगरानी रख कर सूचना संकलन करते हुए अन्य स्त्रोतों के आधार पर लागातार छापामारी कर मोहना ठाकुर सहित अन्य अभियुक्तों को विभिन्न जगहों से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।साथ ही इस केस में फरार शेष अपराधी के विरूद्ध सूचना संकलन कर लगातार छापामारी जारी है।
यहाँ यह भी उल्लेखनीय है कि दियरा क्षेत्र में लगातार कटिहार पुलिस किसानों को निर्भिक होकर अपने फसल उगाने एवं फसल की कटाई शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए समय-समय पर इलाके में एरिया डॉमिनेशन करते आ रही है और यह अभियान लगातार उक्त दियरा इलाके में जारी रहेगी।
इसके अतिरिक्त दियरा इलाके के सीमावर्ती जिले के पुलिस से भी समन्वय स्थापित कर समय-समय पर सूचना संकलन करते हुए छापामारी की जाती रही है।इसी क्रम में कटिहार जिला पुलिस एवं स्पेशल टास्क फोर्स के संयुक्त छापामारी में मोहना ठाकुर के गिरोह के कुख्यात दुर्दांत अपराधी संजय ठाकुर पिता सुदामा ठाकुर साकिन मोहनाचॉदपुर थाना बरारी सेमापुर जिला कटिहार को मुंगेर जिला से गिरफ्तार किया गया हैं।जो दो लाख रूपया का ईनामी हैं।ज्ञात हो कि संजय ठाकुर दुर्दांत अपराधी मोहना ठाकुर गिरोह का सक्रिय सदस्य है,जो उक्त कांड के प्राथमिकी अभियुक्त है।अपराधी संजय ठाकुर की गिरफ्तारी के बाद से ग्राम बकिया सुखाय से लेकर दियरा एवं मोहनाचॉदपुर तक के आम लोगों में शांति व्यापत हुआ है।जो हत्या,लूट,डकैती,रंगदारी जैसे दर्जनों अपराध में संलिप्त है।अपराधी संजय ठाकुर के ऊपर 16 केस कटिहार और भागलपुर में दर्ज है।जिसमें 3 हत्या,8 हत्या का प्रयास और आर्म एक्ट के केस दर्ज हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment