देश विदेश राज्य राजनीति अपराध स्पोर्ट्स बिजनेस मनोरंजन टेक ऑटोमोबाइल

---Advertisement---

उदाकिशुनगंज नप के सफाई कर्मचारी मजदूरी भुगतान की मांग को लेकर गए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

On: December 25, 2024 8:00 AM
Follow Us:
---Advertisement---

उदाकिशुनगंज नप के सफाई कर्मचारी मजदूरी भुगतान की मांग को लेकर गए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

न्यूज़96इंडिया, बिहार

मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज नगर परिषद क्षेत्र के सफाई कर्मचारी मंगलवार से अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल पर चले गए हैं। सफाई कर्मचारियों ने मंगलवार को लंबित मजदूरी भुगतना व अन्य मांगों को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। वहीं काम को बंद रखा। नगर परिषद कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर रहे सफाईकर्मियों ने बताया कि मजदूरी का भुगतान प्रायः विलम्ब से किया जाता है।सफाईकर्मी की दैनिक मजदूरी में कटौती किया जाता है। पिछले ढ़ाई साल से पीएफ कटौती का हिसाब नहीं दिया जाता है। इस हदतक कि पीएफ कटौती का खाता संख्या भी नही बताया गया है।  न ही पीएफ में जमा रूपये का पता नही चल पा रहा है। सफाई कर्मचारियों द्वारा पुछे जाने पर अब नगर परिषद कार्यालय के कर्मी कह रहे हैं कि कोई पीएफ का रूपया नहीं मिलेगा। सेफ्टी कीट के बगैर ही सड़े-गले अपशिष्ट एवं जीवों को उठाना पड़ता है। पूर्व में साफ-सफाई का काम ओवरटाइम कराया गया है।  ओवरटाइम काम का भुगतान अब तक नही किया गया है। जब समुचित जानकारी मांगी जाती है तो कार्यालय के कर्मी फटकार लगाकर भगा देते हैं। सफाईकर्मियों को बार बार हटाने की धमकी दी जा रही है।सभी सफाईकर्मियों का कहना है कि जबतक मांगे पूरी नही की जाती है, तबतक  हड़ताल जारी रहेगा। इसे लेकर सफाई कर्मचारियों ने नप कार्यपालक पदाधिकारी और जिलाधिकारी को आवेदन समर्पित किया है। जिसमें
सफाई कर्मियों का ओवरटाइम कार्य का राशि देने और दो माह का सरकारी दर से भुगतान करने की बात कही गई है।इस संबंध में सफाईकर्मी का पीएफ खाते में
कटौती दो साल आठ  महीना तक हुआ है। लेकिन कुछ सफाई कर्मी को ही यूएएन नंबर मिला है । उसमें राशि  कम दिखाई देता  हैं। बताया गया है कि 25 सफाई कर्मियों का ओवर टाइम कार्य कराया गया लेकिन भुगतान नहीं हुआ है। सफाई एजेंसी के  द्वारा अगस्त माह तक हुआ। यधपि सितंबर माह से भुगतान कार्यालय द्वारा नहीं किया गया है।एक भी सफाई कर्मी को राशि नहीं मिला ।  सभी सफाईकर्मी को अक्टूबर माह और नवंबर माह का भुगतान नहीं हुआ है। इस वजह से मजदूरों को खानें के लिए लाले पड़ गए हैं। राशि के अभाव में अब मजदूरों को राशन दुकानदार ने उधारी देना बंद कर दिया है। कुछ सफाई कर्मी बीमारी से पीड़ित हैं । एक सफाई कर्मी के पत्नी बीमार थे।  इलाज ससमय नहीं होने के कारण उनकी मृत्यु हो गई। सभी सफाईकर्मी लाचार और बेबस हैं । ऐसे में  सफाई कर्मीयो ने सरकारी दर पर  जल्द मजदूरी  भुगतान की मांग अधिकारी से की है। सफाई कर्मियों ने बताया कि मांग पूरा नहीं होने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे रहेंगे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

और पढ़ें

सुलझे हुए पत्रकार ही नहीं. नेक दिल इंसान थे शंकर:-डीएम,प्रेस क्लब में शोक सभा आयोजित कर पत्रकार शंकर को दी गई श्रद्धांजलि

शिव शक्ति कावरिया संघ बुधामा शिव मंदिर परिसर से देवघर को हुआ रवाना,दिवसीय कावड़ यात्रा पर निकले शिवशक्ति कावरिया संघ बुधामा से कावरिया का जत्था

Zee news बिहार, झारखंड के पत्रकार सह एनजेए के प्रदेश सचिव शंकर सुमन अब नहीं रहें, पत्रकारों ने जताया गहरी संवेदना

मधेपुरा में स्वतंत्रता दिवस में लापरवाही,बीडीओ ने पूछा स्पष्टीकरण,राष्ट्रीय ध्वज का अपमान

आलमनगर-खाड़ा-माली रोड में अतिक्रमण से राहगीर हो रहे परेशान, प्रशासन बने मूकदर्शक 

सहरसा:मैथिली भाषाक दशा और दिशा पर विद्यापति चेतना समिति द्वारा गोष्ठी आयोजित 

Leave a Comment