देश विदेश राज्य राजनीति अपराध स्पोर्ट्स बिजनेस मनोरंजन टेक ऑटोमोबाइल

---Advertisement---

जीविका समूह को केनरा बैंक ने दी सात करोड़ 51 लाख रुपये का ऋण,महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा

On: December 25, 2024 2:56 PM
Follow Us:
---Advertisement---

जीविका समूह को केनरा बैंक ने दी सात करोड़ 51 लाख रुपये का ऋण,महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा

:-महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए किया गया सहयोग

न्यूज़96इंडिया,बिहार

कटिहार जिले के कोढ़ा प्रखण्ड क्षेत्र के गेड़ाबाड़ी के चंपा भवन में केनरा बैंक क्षेत्रीय कार्यालय पूर्णियां द्वारा जीविका स्वयं सहायता समूह हेतु मेगा क्रेडिट लिंकेज सह ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिस आयोजित कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन उप महा प्रबंधक पटना प्रमोद कुमार मंडल, सहायक महाप्रबंधक पूर्णियां के सुजीत कुमार, प्रबंधक सुचीत रजक व कदम सादा, शाखा प्रबंधक रामेश्वर मंडल गेड़ाबाड़ी, प्रबंधक संजीव कुमार साह, केनरा बैंक के एचएसबीसी बिजनेस हेड आशुतोष कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। वहीं इस अवसर पर केनरा बैंक के फाउंडर अममेम्बल सुब्बाराव पाई के तेल चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
अवसर पर उप महाप्रबंधक प्रमोद कुमार, केनरा बैंक के सहायक महाप्रबंधक सुजीत कुमार, प्रबंधक सुचीत रजक व कदम सादा, शाखा प्रबंधक रामेश्वर मंडल, प्रबंधक संजीव कुमार साह के द्वारा जीविका स्वयं सहायता समूह के बीच सात करोड़ 51 लाख रुपये का चेक वितरण किया गया। बैंकों से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना में लाभ को लेकर केनरा बैंक ऐसी बैंक है।जो की किसी भी प्रकार की दुर्घटना को लेकर सरल कागजी प्रक्रिया में उन्हें लाभ दिलाने का कार्य करती है।
वहीं हम लोगों का लक्ष्य है कि समाज के अंतिम पायदान पर रह रहे लोगों के बीच के महिलाओं को आर्थिक सामाजिक सशक्तिकरण पर विशेष बल देना है। जबकि इस मौके पर कोढ़ा जीविका परियोजना के बीसीएम उत्तमानंद ने कहा कि कोढ़ा जीविका की सभी सदस्य जागरूक रूप से जीविका के द्वारा बनाए गए उत्पाद को बिहार में एक अलग पहचान देने का कार्य कर रही है। वहीं मौके पर जीविका वीडियो के द्वारा निर्मित उत्पाद का भी स्टॉल लगाया गया था।
मौके पर जीविका दीदियों के द्वारा तैयार किए गए उत्पादों का भी निरीक्षण उप महाप्रबंधक प्रमोद कुमार पटना, सहायक महाप्रबंधक क्षेत्रीय कार्यालय पूर्णिया
सुजीत कुमार आदि के द्वारा निरीक्षण किया गया।
अवसर पर लगाए गए स्टॉल में सिल्की प्रोडक्ट का उप महाप्रबंधक के द्वारा जमकर प्रसन्नता जाहिर की गई। वहीं इस मौके पर कोढ़ा प्रखंड के सभी समूह के जीविका दीदियां व उनकी सदस्य मौजूद थी। अवसर पर डीपीएम पूर्णिया तरुण कुमार, बीपीएम उतमानंद कुमार, व विक्रम कुमार, मौसम कुमारी आदि मौजूद थे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

और पढ़ें

मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने वैशाली जिला में बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय एवं स्मृति स्तूप का किया उद्घाटन

BIHAR:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट की बैठक में कुल 41 एजेंडों पर लगी मुहर,मंत्रिपरिषद का निर्णय 41 एजेंडो की स्वीकृति

देवघर में दो वाहनों की टक्कर में 5 कांवड़ियों की मौत और कई गंभीर,झारखंड के मुख्यमंत्री सोरेन ने जताया दुख

कथाकार-उपन्यासकार शालिग्राम सिंह के निधन पर मिथिलांछल में शोक की लहर

15 देशों के बौद्ध धर्मावलंबी और बौद्ध भिक्षु बिहार आ रहे बिहार,बिहारवासियों के लिए गौरव का क्षण,72एकड़ भूमि पर स्तूप का निर्माण

अजब-गजब:बिहार की राजधानी पटना में डॉग बाबू’पिता ‘कुत्ता बाबू का आवास प्रमाण पत्र जारी , DM ने दिया सख्त कार्यवाही का आदेश

Leave a Comment