देश विदेश राज्य राजनीति अपराध स्पोर्ट्स बिजनेस मनोरंजन टेक ऑटोमोबाइल

---Advertisement---

कोसी पुल के नीचे मिला 15 वर्षीय किशोर का शव,हत्या की आशंका,एफएसएल व डॉग स्क्वायड टीम पहुँची

On: December 26, 2024 3:45 PM
Follow Us:
---Advertisement---

कोसी पुल के नीचे मिला 15 वर्षीय किशोर का शव,हत्या की आशंका,एफएसएल व डॉग स्क्वायड टीम पहुँची

:-दो दिन बाद परिजन ने घर नहीं लौटने पर दर्ज कराया था अपहरण का मामला

:- परिजन जता रहे हैं हत्या की आशंका, रो-रो कर बुरा हो रहा है मां का हाल

कटिहार जिले के कुरसेला थाना क्षेत्र के कोसी पुल के नीचे बुधवार की सुबह एक किशोर का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।मृतक के शव की पहचान नीतीश कुमार उम्र 15 वर्ष पिता रणजीत सिंह साकिम-सहोरा, थाना रंगरा, जिला भागलपुर के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार 22 दिसंबर की संध्या घर से खेलने के बहाने निकला था। घर वापस नहीं लौटने के बाद परिजन द्वारा काफी खोजबीन किया गया। पता नही लगने पर 24 दिसंबर को परिजन द्वारा रंगरा थाना में अपरहण का मामला दर्ज कराया गया था।

मामला दर्ज होते ही रंगरा पुलिस खोजबीन में जुटी हुई थी। शव की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर कुरसेला थानाध्यक्ष के साथ डीएसपी 2 कटिहार पहुंचकर जांच किया। इसके बाद इसकी सूचना पर नवगछिया एसपी एवं एफएसएल की टीम तथा डॉग स्काइड की टीम पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है, तथा सभी बिंदुओं पर जांच जारी है। शव को कुरसेला पुलिस के द्वारा रंगरा थाना को पोस्टमार्टम हेतु दे दिया गया है।

परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है।परिजनों का कहना है कि उसका पुत्र महज 15 वर्ष का था।पढ़ाई-लिखाई करता था।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment