देश विदेश राज्य राजनीति अपराध स्पोर्ट्स बिजनेस मनोरंजन टेक ऑटोमोबाइल

---Advertisement---

एक देशी पिस्टल,दो खाली मैगजीन,10 जिंदा कारतूस के साथ एक अपराधी गिरफ्तार

On: January 1, 2025 9:21 PM
Follow Us:
---Advertisement---

एक देशी पिस्टल,दो खाली मैगजीन,10 जिंदा कारतूस के साथ एक अपराधी गिरफ्तार

:-पूर्णियां जिले के बनमनखी थाना क्षेत्र अंतर्गत अवेद्ध हथियार के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है।

न्यूज़96इंडिया,बिहार

पूर्णियां जिले के बनमनखी थाना क्षेत्र से एक अपराधी को अवेद्ध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देशी पिस्टल,कई राउण्ड गोली बरामद हुआ है।जिसे पुलिस ने पकड़कर जेल दिया है।

जानकारी के अनुसार 31 दिसंबर को बनमनखी थाना अन्तर्गत एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बेलाचॉद निवासी शंकर पोद्दार अपने घर में अवैध हथियार रखे हुए हैं। उक्त सूचना के सत्यापन,आवश्यक कार्रवाई हेतु एसपी पूर्णियाँ के द्वारा बनमनखी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुबोध कुमार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष, बनमनखी थाना, एवं जिला सूचना ईकाई के साथ एक छापेमारी दल का गठन किया गया।

गठित टीम के द्वारा उक्त सूचना का सत्यापन कर शंकर पोद्दार पे० घनश्याम पोद्दार सा०-बेलाचाँद को गिरफ्तार करते हुए इनके घर में सुटकेस में छिपाकर रखा गया 01 देशी कट्टा, 01 देशी पिस्टल, 02 खाली मैग्जिन, 10 जिन्दा कारतुस, 01 मिसफायर कारतुस, 07 खोखा को बरामद कर जप्त किया गया। पूछ-ताछ के क्रम में अभियुक्त द्वारा हथियार सप्लायर गिरोह का खुलासा किया गया है, जिसके संबंध में विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment