देश विदेश राज्य राजनीति अपराध स्पोर्ट्स बिजनेस मनोरंजन टेक ऑटोमोबाइल

---Advertisement---

नगर परिषद के विकास को लेकर गोल बंद हुए वॉर्ड पार्षद,10 माह से बिना टेंडर विभागीय हो रहा साफ सफाई कार्य

On: January 6, 2025 8:45 AM
Follow Us:
---Advertisement---

नगर परिषद के विकास को लेकर गोल बंद हुए वॉर्ड पार्षद,10 माह से बिना टेंडर विभागीय हो रहा साफ सफाई कार्य

:-वार्ड पार्षद के अनुशंसा पर मिलेगा आवास योजना का लाभ बिचोलिया की मनमानी नहीं की जाएगी बर्दाश्त

:-सामान्य बोर्ड की बैठक या सशक्त स्थाई समिति के बैठक माध्यम से सफाई कर्मी एजेंसी का निकाला जाय टेंडर

न्यूज़96इंडिया,बिहार

मधेपुरा उदाकिशुनगंज नगर परिषद वार्ड 11 स्थित वार्ड पार्षद मो फारुख के निज आवास पर रविवार को नगर परिषद क्षेत्र के सभी वार्डों के वार्ड पार्षदों की बैठक आयोजित की गई।बैठक में 2 वार्ड पार्षद छोड़ सभी 26 वार्ड में से 24 वार्डों के वार्ड पार्षदों ने भाग लिया।

बैठक की अध्यक्षता वार्ड पार्षद मोहम्मद फारूख ने किया।बैठक में बीते दिनों सभी वार्ड पार्षदों, मुख्य पार्षद एवं उपमुख्य पार्षद के बीच चल रहे गतिरोध को एकजूटता बनाकर खत्म करने का निर्णय लिया गया।

सभी वार्ड पार्षदों ने एक स्वर में कहा कि जनहित में हम लोग आपस के खींचतान को खत्म कर एकजुट होकर नगर के विकास को प्रतिबद्ध होंगे।नगर के चौमुखी विकास में जो भी जनप्रतिनिधि या बिचोलिया बाधक बनेंगे हम सब एकजुट होकर ऐसे लोगों के खिलाफ आंदोलन का शंखनाद करेंगे।

बैठक में उपस्थित वार्ड पार्षदों ने कहा कि नगर परिषद के सामान्य बोर्ड के बैठक में पारित किया गया था कि वार्ड पार्षदों के अनुशंसा पर ही आवास योजना का लाभ लाभुकों को दी जाएगी।बावजूद कुछ जनप्रतिनिधि के प्रतिनिधि आवास योजना को लेकर मनमानी पर उतारु है।

जबकि सामान्य बोर्ड के बैठक में यह प्रस्ताव पारित कर दिया गया है कि बिना वार्ड पार्षद के अनुशंसा के आवास योजना का लाभ लाभार्थियों को नहीं दिया जाएगा।अगर इसमें किसी के द्वारा मनमानी की जाएगी तो हम लोग कदापि बर्दाश्त नहीं करेंगे।

बैठक के माध्यम से वार्ड पार्षदों ने सफाई कर्मी एजेंसी का अभिलंब टेंडर करने का मांग उठाया। वार्ड पार्षद ने बताया कि करीब 10 माह पहले ही सफाई कर्मी एजेंसी का टेंडर का समय समाप्त हो चुका है।

जिसके बाद विभागीय तौर पर साफ सफाई कर्मियों से कार्य कराया जा रहा है जिसमें भारी अनियमितता व्याप्त है। इसलिए अभिलंब सामान्य बोर्ड की बैठक या सशक्त स्थाई समिति के बैठक माध्यम से सफाई कर्मी एजेंसी का टेंडर निकाला जाय।

जिससे कि हमारा नगर परिषद स्वच्छ और सुंदर दिखाई दे। बैठक में वार्ड पार्षद रमन कुमार राणा, संजय कुमार पूर्वे, अजय कुमार, कुमार अभिषेक, मोहम्मद शोएबुद्दीन, मोहम्मद फारूक, पवन मंडल, नित्यानंद यादव, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि संजय मंडल , संतोष मंडल, मोहम्मद मसरूर आलम, पप्पू आलम आदि मौजूद थे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

और पढ़ें

मधेपुरा में स्वतंत्रता दिवस में लापरवाही,बीडीओ ने पूछा स्पष्टीकरण,राष्ट्रीय ध्वज का अपमान

आलमनगर-खाड़ा-माली रोड में अतिक्रमण से राहगीर हो रहे परेशान, प्रशासन बने मूकदर्शक 

सहरसा:मैथिली भाषाक दशा और दिशा पर विद्यापति चेतना समिति द्वारा गोष्ठी आयोजित 

राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के निमित्त बैठक़

गंगा में समाए मधेपुरा के दो युवक, तीन दिन बाद भी नहीं मिला सुराग,परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

बिहार राज्य ग्रामीण विद्युत फ्रेंचाइजी कामगार संघ ने जिलाधिकारी को सोपा ज्ञापन,पंचायत पर्यवेक्षक के पद को सृजित कर समायोजित करने की मांग

Leave a Comment