देश विदेश राज्य राजनीति अपराध स्पोर्ट्स बिजनेस मनोरंजन टेक ऑटोमोबाइल

---Advertisement---

अधिवक्ताओं ने जुलूस निकालकर किया प्रदर्शन,एसडीओ के खिलाफ छठे दिन भी हड़ताल रही जारी

On: January 8, 2025 9:16 AM
Follow Us:
---Advertisement---

अधिवक्ताओं ने जुलूस निकालकर किया प्रदर्शन,एसडीओ के खिलाफ छठे दिन भी हड़ताल रही जारी

:-खगड़िया गोगरी विधिक संघ के अधिवक्ताओं ने एसडीओ के खिलाफ हडताल डटे हुए हैं।

न्यूज़96इंडिया,बिहार

खगड़िया जिले के गोगरी विधिज्ञ संघ के अधिवक्ताओं छठे दिन मंगलवार को भी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर डटे रहे एवं अधिवक्ताओं ने एकजुटता दिखाते हुए एसडीओ के खिलाफ जुलूस निकाल कर एसडीओ के के खिलाफ नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया। अधिवक्तागण विधिक संघ से होते हुए रजिस्ट्री मोड़ होते हुए जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की अध्यक्षता संघ कि अध्यक्ष शिव शंकर चौधरी ने किया।

इस मौके पर संघ के महासचिव प्रियर्वत सिह, उपाध्यक्ष सुबोध कुमार, अनिमेष कुमार अनल एवं पंकज मिश्रा, संघ के पूर्व अध्यक्ष विरेंद्र यादव मौजूद थे। इस मौके पर संघ के अध्यक्ष शिव शंकर चौधरी ने कहा गोगरी एसडीओ द्वारा मनमानी एवं अधिवक्ताओं के मान सम्मान एवं न्यायालय के काम काज को सही ढंग से नही करने के कारण सभी अधिवक्ताओं ने अनिश्चित कालीन हड़ताल पर हैं।

हड़ताल पर जाने का निर्णय लेने में सभी अधिवक्ता ने एकमत से निर्णय लिया गया कि एसडीओ के विरुद्ध कामकाज नही करेगा। जिसके चलते हमलोगों ने निर्णय लिया कि जबतक इस एसडीओ का तबादला नही होगा। तबतक हमलोग न्यायालय का कामकाज नही करेंगे। इस मौके पर विधिज्ञ संघ के पूर्व अध्यक्ष विरेंद्र कुमार यादव ने कहा एसडीओ का मनमानी चरम सीमा पार कर गई हैं। इस मौके पर संघ के महासचिव प्रियबर्त सिह ने कहा एसडीओ के व्यवहार के कारण आम नागरिकों को भी परेशान किया जाता है।

इस अवसर पर अनिमेष कुमार अनल ने कहा एसडीओ के व्यवहार से अधिवक्ता क्या आमजन परेशान हैं। विधिक संध के उपाध्यक्ष सुबोध साह ने कहा एसडीओ द्वारा अधिवक्ताओं का मान सम्मान एवं अभद्र व्यवहार करना घोर अन्याय है। इस मौके पर संघ के पूर्व अध्यक्ष वीरेन्द्र यादव, अमर कुमार, ननिलेश सिन्हा, सदानंद पासवान, राजमोहन यादव, मो इमरान, सुबोध कुमार साह, प्रमोद साह, रीता कुमारी, विधानचन्द्र पासवान, अनिल ठाकुर, मो० उमर, पंकज मिश्रा, सुरेंद्र मंडल, मनोज मिश्रा, हरिचन्द्र पटेल, अभिषेक कुमार आदि मौजूद थे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

और पढ़ें

मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने वैशाली जिला में बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय एवं स्मृति स्तूप का किया उद्घाटन

BIHAR:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट की बैठक में कुल 41 एजेंडों पर लगी मुहर,मंत्रिपरिषद का निर्णय 41 एजेंडो की स्वीकृति

देवघर में दो वाहनों की टक्कर में 5 कांवड़ियों की मौत और कई गंभीर,झारखंड के मुख्यमंत्री सोरेन ने जताया दुख

कथाकार-उपन्यासकार शालिग्राम सिंह के निधन पर मिथिलांछल में शोक की लहर

15 देशों के बौद्ध धर्मावलंबी और बौद्ध भिक्षु बिहार आ रहे बिहार,बिहारवासियों के लिए गौरव का क्षण,72एकड़ भूमि पर स्तूप का निर्माण

अजब-गजब:बिहार की राजधानी पटना में डॉग बाबू’पिता ‘कुत्ता बाबू का आवास प्रमाण पत्र जारी , DM ने दिया सख्त कार्यवाही का आदेश

Leave a Comment