देश विदेश राज्य राजनीति अपराध स्पोर्ट्स बिजनेस मनोरंजन टेक ऑटोमोबाइल

---Advertisement---

पोठिया थाना क्षेत्र में छह जनवरी को हुई लूट की घटना निकली फर्जी,शिकायतकर्ता ने ही रची थी लूट की साजिश, पुलिस ने किया उद्‌भेदन

On: January 10, 2025 4:16 PM
Follow Us:
---Advertisement---

पोठिया थाना क्षेत्र में छह जनवरी को हुई लूट की घटना निकली फर्जी,शिकायतकर्ता ने ही रची थी लूट की साजिश, पुलिस ने किया उद्‌भेदन

न्यूज़96इंडिया,बिहार

किशनगंज जिले में छह जनवरी को पोठिया थाना क्षेत्र के टीपीझाड़ी सालबगान के पास माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी से हुई 80 हजार 300 रुपए लुट की घटना की शिकायत दर्ज करवाने वाला ही घटना का मास्टर माइंड निकला।

बंगाल के माईनागुड़ी, जलपाईगुड़ी के रहने वाले शिकायतकर्ता संजय रॉय ने ही लुट की घटना की साजिश रची थी। यह गुरुवार की शाम एसपी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एसपी सागर कुमार ने किया।

एसपी श्री कुमार ने बताया कि माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी संजय रॉय ने 80 हजार 350 रुपए लुट की घटना की प्राथमिकी पोठिया थाने में दर्ज करवायी थी। 6 जनवरी को पोठिया थाना क्षेत्र के टीपीझाड़ी सालबगान बंगाल सीमा के पास रुपए लुट की घटना की बात बतायी गई थी।

मामला संज्ञान में आने के वाद घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी के अनुश्रवण में ठाकुरगंज एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार के नेतृव में एक विशेष टीम गठित किया गया। टीम के द्वारा सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच की गई। अनुसंधान के दौरान पुलिस को जब यह पता चला की रुपए लुट की ऐसी कोई घटना हुई ही नहीं थी तब पुलिस भी यह जानकर हैरान रह गई।

घटना की सत्यता जानने के बाद टीम ने आरोपी संजय को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की। पूछताछ के दौरान पूरा मामला स्पष्ट हो गया।

बाइक खरीदने के लिए आरोपी संजय ने रची थी साजिश:-

गिरफ्तार आरोपी फाइनेंस कर्मी संजय को नई बाइक खरीदना था। नई बाइक खरीदने के लिए आरोपी ने योजना बनायी। आरोपी के मन में यह आया की वह माइक्रो फाइनेंस कंपनी के रुपए को ही गबन कर नई बाइक खरीद लेगा।

इसके बाद पकड़े गए आरोपी संजय ने अपने साथ ही रुपए लुट की घटना की साजिश रचते हुए पोठिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करवा दी। पुलिस को भी पूछताछ में कुछ आशंका होने लगी थी।

वहीं घटना के उद्भेदन के लिए गठित टीम में ठाकुरगंज एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार, पोठिया थानाध्यक्ष अंजय अमन, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक प्रदीप कुमार, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक सुजीत कुमार, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक अखिलेश कुमार व तकनीकी सेल के इरफान शामिल थे।पुलिस ने 80 हजार 300 रुपए भी बरामद कर लिया है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment