देश विदेश राज्य राजनीति अपराध स्पोर्ट्स बिजनेस मनोरंजन टेक ऑटोमोबाइल

---Advertisement---

मधेपुरा की प्लस 2 छात्रा का भागलपुर के लॉज में मिला शव,फंदे से लटककर दी जान

On: January 11, 2025 2:09 PM
Follow Us:
---Advertisement---

मधेपुरा की प्लस 2 छात्रा का भागलपुर के लॉज में मिला शव,फंदे से लटककर दी जान

:-भागलपुर के एक निजी लॉज में प्लस 2 छात्रा की लाश मिली है।मृतका मधेपुरा की रहने वाली है।

न्यूज़96इंडिया,बिहार

बिहार के भागलपुर के ओगसर थाना क्षेत्र में खंजरपुर के एक लॉज में गुरुवार की देर रात निजी स्कूल की 12वीं कक्षा की छात्रा की फंदे से लटकती लाश मिलने से सनसनी फैल गई।

मृतका की पहचान मधेपुरा के गम्हरिया निवासी पल्लवी कुमारी (18) के रूप में की गई है। पिता शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं।सुसाईड से पहले उसने गुरुवार की रात अपने पिता से बातचीत की थी। बातचीत में कहा था कि खाना खाने जा रही हूं। तबीयत भी ठीक नहीं है।

इसके दो घंटे बाद उसका फंदे से लटका हुआ शव मिला। मकान मालिक ने घटना की जानकारी मृतका के परिजनों को दी।

मौके पर स्थानीय पुलिस भी पहुंची। उसके परिजन भागलपुर पहुंचे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पल्लवी एक भाई और एक बहन थी। पिछले एक साल से निजी लॉज में रहकर पढ़ाई करती थी।

छात्रा के पिता ने बताया कि जिस कमरे में पल्लवी रहती थी, उस कमरे में और भी लड़कियां रहती थी।लेकिन, उन्होंने कुछ नहीं बताया है।

आत्महत्या का कारण क्या है, यह मुझे भी जानकारी नहीं है।छात्रा हर रोज सुबह और शाम हम लोगों से बात भी करती थी। मेरी बेटी बहुत खुशमिजाज थी, लेकिन उसने कभी किसी तरह की परेशानी नहीं बताई थी। दो जनवरी को ही बेटी मधेपुरा स्थित अपने घर आई थी।

उस वक्त भी उसने किसी तरह की परेशानी का जिक्र नहीं किया था। बेटी ने आत्महत्या क्यों की, इसकी जानकारी नहीं है।पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment