देश विदेश राज्य राजनीति अपराध स्पोर्ट्स बिजनेस मनोरंजन टेक ऑटोमोबाइल

---Advertisement---

होटल संचालक को व्हाट्सएप कॉल करके माँगी दस लाख की रंगदारी,नहीं देने पर हत्या की धमकी,अब गया जेल

On: January 13, 2025 8:40 AM
Follow Us:
---Advertisement---

होटल संचालक को व्हाट्सएप कॉल करके माँगी दस लाख की रंगदारी,नहीं देने पर हत्या की धमकी,अब गया जेल

:-मुजफ्फरपुर जिले के तुर्की थाना क्षेत्र में अपराधियों ने होटल संचालक से दस लाख की रंगदारी मांगी गई।नही देने पर हत्या करने की धमकी दी गई।

जानकारी के मुताबिक 30 दिसंबर को विकाश कुमार पाण्डे पिता स्व० सूरज कुमार पाण्डे ग्राम मधौल थाना तुर्की निवासी में एक आवेदन दिया।आवेदन में रंगदारी मांगने की बात कही गई थी।पुलिस ने आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया।दर्ज प्रार्थमिकी के आधार पर पुलिस ने जाँच पड़ताल करना शुरू कर दिया।

पीड़ित आवेदन कर्ता मुफ़्फ़फ़रपुर के माधौल में विकास होटल नाम का प्रतिष्ठान चलाता है।वह होटल में कार्य कर रहा कर रहा था।30 दिसंबर को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे मोबाईल नम्बर पर व्हाट्सएप कॉल करके मुझसे 10 लाख रूपयें की रंगदारी की मांग की गई,नहीं देने पर हत्या कर देने की धमकी दी गई।जिससे वह और उसका पूरा परिवार डरा-सहमा हुआ था।

पुलिस ने कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरपुर के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के अनुश्रवण तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पश्चिमी-02 के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।उक्त टीम में जिला आसूचना ईकाई की टीम व थानाध्यक्ष तुर्की की टीम को भी शामिल किया गया।

पुलिस टीम द्वारा सभी बिंदुओं पर कार्य कर त्वरित कार्रवाई करते हुए तुर्की स्थित मधौल बाईपास से रंगदारी की मांग करने वाले अपराधकर्मी जितेश यादव पिता धुपनारायण राय गरीबपट्टी थाना सोनपुर जिला सारण, गोलु कुमार पिता रविन्द्र राम गोवार धर्मपुर थाना बाढ़ जिला पटना निवासी को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment