देश विदेश राज्य राजनीति अपराध स्पोर्ट्स बिजनेस मनोरंजन टेक ऑटोमोबाइल

---Advertisement---

बच्चे को किया था अगवा,नाबालिगों ने 25 लाख के लिए किया था अपहरण,पुलिस ने किया बरामद

On: January 13, 2025 8:54 AM
Follow Us:
---Advertisement---

बच्चे को किया था अगवा,नाबालिगों ने 25 लाख के लिए किया था अपहरण,पुलिस ने किया बरामद

:-भागलपुर औद्योगिक थाना क्षेत्र के चौका फतेहपुर से बच्चे को अगवा कर लिया गया था।पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है।

न्यूज़96इंडिया,बिहार

भागलपुर जिले में शनिवार को बदमाशों ने औद्योगिक थाना क्षेत्र के चौका फतेहपुर से 9 वर्षीय बच्चे का अपहरण कर परिजनों से 25 लाख रुपए फिरौती की मांगी थी। मामले में पुलिस ने तीन नाबालिग अपहरणकताओं को गिरफ्तार कर लिया है।

सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने बताया कि औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना अध्यक्ष को सूचना मिली कि फतेहपुर गांव के रहने वाले तनवीर अहमद के 10 वर्षीय बेटे मिक्कू काई पुरस्तर अहमद का फतेहपुर बगीचा से अपहरण हुआ है। अपराधी 25 लाख रुपए की फिरौती मांग रहे थे। स्पेशल टीम का गठन कर सबौर और तिलकामांझी थाना क्षेत्र में लगातार छापेमारी की।

तकनीकी अनुसंधान के आधार पर एक किशोर को निरुद्ध किया गया। इसी बीच पुलिस के लगातार दबिश के कारण रात करीब 1:00 बजे अपहरण करने वाले ने अपहृत बच्चे को उसके दरवाजे पर छोड़ दिया।

सिटी एसपी के मुताबिक आरोपी नाबालिग को को पैसे की जरूरत थी। जिसके लिए उन्होंने अपहरण की साजिश रची थी। उसमें तीन दोस्त ने भी सहयोग किया था। मामले में और भी अपराधी के शामिल होने की चर्चा है। पुलिस पूरे मामले को लेकर छानबीन कर रही है। सूत्रों के अनुसार शाम घर के पीछे बगीचा में बच्चा खेल रहा था।

तभी उसका अपहरण हो गया। सूचना के बाद पुलिस हरकत में आई और इलाके के 40 सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment