देश विदेश राज्य राजनीति अपराध स्पोर्ट्स बिजनेस मनोरंजन टेक ऑटोमोबाइल

---Advertisement---

मधेपुरा : वर्षो से लंबित कचरा डंपिंग यार्ड का रास्ता हुआ साफ,लोगों में हर्ष

On: January 14, 2025 7:18 PM
Follow Us:
---Advertisement---

मधेपुरा : वर्षो से लंबित कचरा डंपिंग यार्ड का रास्ता हुआ साफ,लोगों में हर्ष

:जिला मुख्यालय से महज 8 किलोमीटर की दुरी पर बुधमा पंचायत मे बनेगा कचरा डंपिंग यार्ड।

:स्थानीय लोगों को मिलेगी रासायनिक खाद से भी मुक्ति।

न्यूज़96इंडिया,बिहार,रंजीत सिंह,मधेपुरा

मधेपुरा नगर वासियों के लिए एक अच्छी खबर है।दरअसल मधेपुरा नगर परिषद क्षेत्र मे वर्षो से लंबित कचरा डंपिंग यार्ड को लेकर जमीन ढूंढी जा रही थी।अब कचरा डंपिंग यार्ड का रास्ता साफ हो गया है।

जिला मुख्यालय से महज 8 किलोमीटर की दुरी पर एन एच 107 के समीप बुधमा लखराज पंचयात मे करीब दो एकड़ जमीन चिन्हित की गई है।वहीं ग्राम पंचायत से भी क्लीन चिट मिल गया है। पंचायत के मुखिया ने ग्राम सभा से पारित कर सरकारी जमीन की स्वीकृति दे दी है।

बता दें कि अब शहर मे इर्द गिर्द कचरा डंपिंग से शहर वासियों को मुक्ति मिल पाएगी।साफ और स्वछ मधेपुरा नगर परिषद दिखेगा।इस मामले को लेकर ग्राम पंचायत बुधमा लखराज के मुखिया प्रतिनिधि पवन कुमार ने बताया कि अब मधेपुरा नगर होगी साफ सफाई के मामले मे स्वछ और सुन्दर, शहर मे इर्द गिर्द कचरा नहीं दिखेगा।

शहर से 8 किलोमीटर दूर बुधमा पंचायत मे करीब दो एकड़ सरकारी जमीन चिन्हित कर ली गयी है। जिला प्रशासन और नगर परिषद की ओर से चिन्हित जमीन पर तत्काल घेराबंदी की गई है। उन्होंने बताया कि उक्त जमीन मे कचरा डंपिंग यार्ड से स्थानीय इलाकों के लोगों को अब रासायनिक खाद से भी मुक्ति मिलेगी।गिला कचरा और सूखा कचरा से बनेगा उर्वरक खाद बनेगा जिसडी लोगों मे ख़ुशी का माहौल व्याप्त है।

नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुश्री तान्या ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र मे वर्षो से लंबित कचरा डंपिंग यार्ड को लेकर जमीन ढूंढी जा रही थी।लेकिन कई जगहों पर रैयति जमीन होने के कारण कचरा डंपिंग ज़ोन नहीं नहीं बन पा रहा था।

कचरा डंपिंग यार्ड अब नगर परिषद क्षेत्र से महज 8 किलोमीटर की दुरी पर बुधमा पंचायत मे चिन्हित जमीन पर बहुत जल्द कचरा डंपिंग यार्ड बनेगा।तत्काल जमीन घेराबंदी की गई है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

और पढ़ें

मधेपुरा में स्वतंत्रता दिवस में लापरवाही,बीडीओ ने पूछा स्पष्टीकरण,राष्ट्रीय ध्वज का अपमान

आलमनगर-खाड़ा-माली रोड में अतिक्रमण से राहगीर हो रहे परेशान, प्रशासन बने मूकदर्शक 

सहरसा:मैथिली भाषाक दशा और दिशा पर विद्यापति चेतना समिति द्वारा गोष्ठी आयोजित 

राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के निमित्त बैठक़

गंगा में समाए मधेपुरा के दो युवक, तीन दिन बाद भी नहीं मिला सुराग,परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

बिहार राज्य ग्रामीण विद्युत फ्रेंचाइजी कामगार संघ ने जिलाधिकारी को सोपा ज्ञापन,पंचायत पर्यवेक्षक के पद को सृजित कर समायोजित करने की मांग

Leave a Comment