देश विदेश राज्य राजनीति अपराध स्पोर्ट्स बिजनेस मनोरंजन टेक ऑटोमोबाइल

---Advertisement---

आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल के तीनों आतंकियों को कुमखंड बाजार से पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तार

On: March 17, 2025 5:30 PM
Follow Us:
---Advertisement---

आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल के तीनों आतंकियों को कुमखंड बाजार से पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तार

:-सुपौल जिले के छातापुर स्थित भट्टाबाड़ी का रहने वाला है करणजीत

पंजाब से भाग कर कुमारखंड में अपने मामा के यहां रह रहे थे छुप कर, पंजाब पुलिस ने कुमारखंड बाजार से किया गिरफ्तार

न्यूज़96इंडिया,बिहार

आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआइ) के तीनों आतंकियों 21 वर्षीय करणदीप यादव, 29 वर्षीय मुकेश कुमार एवं 24 वर्षीय साजन को जिले के कुमारखंड बाजार से गिरफ्तार करके पंजाब पुलिस अमृतसर लेकर चली गई। बताया गया कि अमृतसर के छेहरटा के खंडवाला निवासी तीनों आतंकी बीस दिन
पूर्व अमृतसर से भागकर कुमारखंड स्थित करणदीप के मामा के घर जाकर छिप गए थे और नेपाल घूमने गए थे। अमृतसर पुलिस उनके मोबाइल ट्रैक करते हुए उनपर नजर बनाए हुए थी। नेपाल से कुमारखंड लौटते ही तीनों को दबोच लिया गया। बताया गया कि अमृतसर पुलिस आरोपितों को पकड़ने के लिए 13 मार्च को हीं मधेपुरा आई थी, 16 मार्च को तीनों को मधेपुरा में कोर्ट में पेश करके 72 घंटे का ट्रेजिट रिमांड पर रविवार देर रात अमृतसर लौट गई। बताया गया कि गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ छेहरटा थाने में एनडीपीएस एक्ट में केस (संख्या 42/25) दर्ज है। जनवरी में तरनतारन के सरहाली थाने पर ग्रेनेड हमला हुआ था। उस मामले में करणदीप ने हथियार सप्लाई किए थे। पुलिस उस मामले की लगातार जांच कर रही थी। करणजीत के पिता मुकेश यादव ने 20 वर्ष पूर्व कपूरथला में घर बनाया था। करणजीत मूलरूप से सुपौल जिले के छातापुर स्थित भट्टाबाड़ी का रहने वाला है। करणजीत अपने साथियों के साथ पंजाब से भागकर छातापुर, भट्टाबाड़ी स्थित पैतृक गांव पहुंचा था। गांव में कुछ दिन रहने के बाद वह मुकेश व साजन के साथ नेपाल घूमने चला गया। नेपाल से लौटकर बुधवार को ननिहाल कुमारखंड पहुंचा। कुमारखंड में मामा गिरजेश यादव के घर रह रहा था। पंजाब से फरार होते ही करणजीत समेत तीनों आरोपितों का मोबाइल लोकेशन पंजाब पुलिस ट्रैक कर रही थी। पहले सुपौल के छातापुर का लोकेशन मिला, फिर जब तीनों नेपाल चले गए तो मोबाइल बंद पाया गया। इसके बाद कुमारखंड लौटने पर लोकेशन ट्रैक करते ही पंजाब पुलिस भी दबिश देने पहुंच गई। बताया गया कि शुक्रवार सुबह 10 बजे कुमारखंड बाजार से तीनों आरोपितों की गिरफ्तारी हुई। उनके पास से तीन मोबाइल के साथ नेपाल व एक अन्य देश की करंसी बरामद हुई है। तीनों आतंकियों ने पुलिस हिरासत में कई राज खोले हैं। प्राथमिक जांच में पता चला है कि करणदीप, मुकेश व साजन पिछले दो वर्षों से पाकिस्तान से हेरोइन व हथियारों की बड़ी खेपें ठिकाने लगा रहे थे। तीनों आरोपितों की पूछताछ के बाद छेहरटा थाने की पुलिस ने अमृतसर सेंट्रल जेल में नशा तस्करी में बंद गुरबख्श सिंह, जोबन सिंह व मंदीप सिंह को भी प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है।
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::;::::::
तीनों आतंकियों के मोबाइल डाटा मिले डिलीट, तीनों शातिर डोंगल या वाइफाइ से करते थे मोबाइल आपरेट

 

जिले के कुमारखंड से पकड़े तीनों आतंकी करणदीप यादव, मुकेश कुमार एवं साजन सिंह को जब पुलिस ने गिरफ्तार किया तो उनके कब्जे से मिले तीन मोबाइलों का डाटा डिलीट था। तीनों शातिर आरोपित डोंगल या वाइफाइ से मोबाइल आपरेट कर रहे थे। पुलिस ने तीनों के मोबाइल फोरेंसिक टीम को जांच के लिए भेजे हैं। बताया गया है कि पुलिस पिछले दो वर्ष का मोबाइल डाटा निकलवाएगी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment