देश विदेश राज्य राजनीति अपराध स्पोर्ट्स बिजनेस मनोरंजन टेक ऑटोमोबाइल

---Advertisement---

मधेपुरा डीएम बनकर उदाकिशुनगंज के सीओ से कर ली ठगी,यूपी के कासगंज से गिरफ्तार हुए ठग

On: March 26, 2025 10:30 PM
Follow Us:
---Advertisement---

मधेपुरा डीएम बनकर उदाकिशुनगंज के सीओ से कर ली ठगी,यूपी के कासगंज से गिरफ्तार हुए ठग

:-मधेपुरा जिले के जिलाधिकारी बन ठग ने उदाकिशुनगंज के सीओ से ठगी कर ली।मामला संज्ञान में आते हीं मधेपुरा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए ठग को यूपी से गिरफ्तार किया है।

न्यूज़96इंडिया,बिहार

बिहार के मधेपुरा जिले में एक ठग ने उदाकिशुनगंज सीओ के साथ ठगी करने का प्रयास किया।व्हाट्सएप के ज़रिए युवक ने जिलाधिकारी बन अंचलाधिकारी से ठगी का जाल बिछाया।जिले के डीएम तरनजोत सिंह की पहचान बताकर ठग ने उदाकिशुनगंज के सीओ से ठगी का प्रयास किया। पुलिस ने इस मामले में उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले से आरोपी को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान कासगंज जिले के आमापुर थाना क्षेत्र के लच्छिपुर निवासी जगतपाल सिंह चौहान का बेटा ब्रह्मजीत के रूप में हुई है। एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बुधवार को सदर थाना में प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी।

व्हाट्सएप कॉल और चैट के जरिए किया था संपर्क:-

घटना 22 मार्च की है। उदाकिशुनगंज के अंचलाधिकारी हरिनाथ राम के सरकारी मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति ने व्हाट्सएप कॉल और चैट के जरिए संपर्क किया। हरिनाथ राम ने इसकी शिकायत पुलिस से की। साइबर थाना ने मामला दर्ज कर तकनीकी विश्लेषण किया।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।उसके पास से घटना में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। एएसपी ने कहा कि साइबर ठगी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। छापेमारी में एसआई सुशील कुमार मरांडी, मनोहर प्रसाद यादव, बीरबल कुमार, दीनू कुमार और अजय कुमार शामिल थे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment