देश विदेश राज्य राजनीति अपराध स्पोर्ट्स बिजनेस मनोरंजन टेक ऑटोमोबाइल

---Advertisement---

अपराध की योजना बनाते चार बदमाशों को पुलिस ने मास्केट व देशी बंदूक के साथ किया गिरफतार,आठ कारतूस व दो मोबाइल बराबद

On: June 9, 2025 7:59 AM
Follow Us:
---Advertisement---

अपराध की योजना बनाते चार बदमाशों को पुलिस ने मास्केट व देशी बंदूक के साथ किया गिरफतार,आठ कारतूस व दो मोबाइल बराबद

:-गिरफ्तार सभी बदमाश 21 से 24 वर्ष के है,एक नवगछिया भागलपुर का रहने वाला है अपराधी

न्यूज़96इंडिया,मधेपुरा

मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज अनुमंडल के चौसा थाना क्षेत्र से पुलिस ने रविवार की सुबह अपराध की योजना बना रहे चार युवा (21 – 24 वर्ष) बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक मास्केट, एक देशी बंदूक (जर्सी), आठ जिंदा कारतूस व दो मोबाइल बराबद किया गया है।गिरफ्तार बदमाशों में तीन मधेपुरा और एक नवगछिया भागलपुर के रहने वाले हैं।

उदाकिशुनगंज के एसडीपीओ एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी किसी बड़े अपराध की योजना बना रहे थे। जहां गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

विज्ञापन-प्रगति कोचिंग सेंटर,उदाकिशुनगंज

एसडीपीओ ने प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि पुलिस मुख्यालय बिहार पटना एवं पुलिस उप-महानिरीक्षक महोदय कोशी क्षेत्र सहरसा के निर्देशानुसार जघन्य कांडो को कारित करने वाले अपराधकर्मी की गिरफ्तारी, मादक पदार्थ, अवैध शराब के कारोबारी, हथियार तस्कर के विरूद्ध आसूचना संकलन करते हुए छापामारी करने तथा अपराध नियंत्रण हेतु जिला अन्तर्गत सभी थानाध्यक्ष को विशेष अभियान चलाकर गिरफ्तारी करने का निर्देश प्राप्त हैं।

विज्ञापन-माँ बन्नी ऑटोमोबाईल,उदाकिशुनगंज

इसी अभियान के तहत दिनांक 08.06.2025 (रविवार ) की सुबह समय 05:10 बजे फुलौत थाना क्षेत्रांतर्गत गुप्त सूचना के आधार पुलिस अधीक्षक मधेपुरा के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, उदाकिशुनगंज के नेतृत्व में पुअनि सह थानाध्यक्ष फुलौत शिशुपाल रविदास,एवं अन्य पदाधिकारी तथा सशस्त्र बल की टीम द्वारा चार अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधियों में चौसा थाना क्षेत्र के खौपरिया टोला के खुसर सिंह के पुत्र सूरज कुमार (24),स्व. हरिलाल सिंह के पुत्र शंकर सिंह (24),रूदल सिंह के पुत्र राहुल कुमार (21)और भागलपुर जिले के नवगछिया श्रीपुर के महंथी सिंह के पुत्र मतबाला कुमार शामिल हैं। हथियार के साथ गिरफ्तार बदमाशों के संबंध में फुलौत थाना में एक मामला दर्ज किया गया है।

विज्ञापन-दास एडवरटाइजिंग एजेंसी,उदाकिशुनगंज

गिरफ्तार बदमाशों से जरूरी पूछताछ के बाद पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। एसडीपीओ ने बताया कि इन बदमाशों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। कार्रवाई अभियान में फुलौत थानाध्यक्ष शिशुपाल रविदास, पुसअनि विनोद कुमार व थाना के सशस्त्र बल, चालक बल एवं चौकिदार शामिल थे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

और पढ़ें

Leave a Comment