देश विदेश राज्य राजनीति अपराध स्पोर्ट्स बिजनेस मनोरंजन टेक ऑटोमोबाइल

---Advertisement---

अपर सचिव में पदोन्नत एसडीएम एसजेड हसन को लोगों ने दी विदाई,हौसला इतना है कि दौर लगा कर भी मंजिल प्राप्त कर सकते हैं : जेड हसन

On: June 26, 2025 9:25 PM
Follow Us:
---Advertisement---

अपर सचिव में पदोन्नत एसडीएम एसजेड हसन को लोगों ने दी विदाई,हौसला इतना है कि दौर लगा कर भी मंजिल प्राप्त कर सकते हैं : जेड हसन

न्यूज़96इंडिया, मधेपुरा

उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र में विभिन्न पदों पर अलग-अलग समय में करीब नौ साल तक सरकारी सेवा में रह कर कर्त्तव्यों का निर्वहन करने वाले चर्चित एसडीएम एसजेड हसन ने आखिरकार विदाई ली. इसके साथ ही उदाकिशुनगंज में अधिकारी के तौर पर दोबारा आने का दौर भी खत्म हो गया. एक लंबे समय तक रहने वाले इस अधिकारी ने इस इलाके में काफी लोकप्रियता हासिल की. यही वजह रहा कि उनके विदाई समारोह में हर लोग रो पड़े. उनका पदोन्नत अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अपर सचिव पद पर हुआ है.

विज्ञापन-प्रगति कोचिंग सेंटर,उदाकिशुनगंज

हालांकि उनका अपर सचिव पद का कार्यकाल महज 10 दिनों का होगा. वह पांच को स्वेच्छिक सेवानिवृत्त हो रहे हैं. सेवानिवृत्त के बाद अब उनकी इच्छा आदरणीय से माननीय बनने की है. जिसका जिक्र उन्होंने खुद किया. विदाई समारोह में लोगों की बातों को सुनने के बाद उन्होंने कहा कि टिकट किस दल से मिलेगा.

यह कोई मायने नहीं रखता है. लोग टिकट कटाकर बस या ट्रेन से यात्रा कर गंतव्य स्थान तक पहुंचते हैं. लेकिन उनमें इतना हौसला है कि वह दौर लगा कर भी मंजिल प्राप्त कर सकते हैं. उनका ध्येय टिकट को लेकर रहा. लेकिन इशारे में उसने साफ कर दिया गया किसी दल से टिकट मिले अथवा नहीं, वह चुनावी समर में जरूर कूदेंगे. उनकी इच्छा भागलपुर के नाथनगर से विधानसभा चुनाव लड़ने की है.

विज्ञापन-माँ बन्नी ऑटोमोबाईल,उदाकिशुनगंज

इस बात का जिक्र वह लोगों के बीच इससे पहले भी कई मौकों पर कर चुके हैं. उल्लेखनीय हो कि एसजेड हसन 2004 से 2007 तक उदाकिशुनगंज के बीडीओ रहे. इस दौरान वह बिहारीगंज, ग्वालपाड़ा के अतिरिक्त बीडीओ,सीओ, सीडीपीओ के प्रभार में रहें. वह उदाकिशुनगंज के अवर निबंधन पदाधिकारी के भी प्रभार में रहें. उसके बाद 2017 से 2020 तक फिर 2022 से 2025 के जून माह तक उदाकिशुनगंज के एसडीएम पद पर रहे. वह कड़क आफिसर के रूप में चर्चित थे. अपने काम से लोगों को प्रभावित किया. उन्होंने कहा कि अधिकारी को अपने कर्तव्य का निर्वहन सही ढंग से करना चाहिए. अधिकारी को जनसेवा की भाव से काम करना चाहिए. अधिकारी लोगों की उम्मीद है.

विज्ञापन-दास एडवरटाइजिंग ऐजेंसी उदाकिशुनगंज

हर आदमी अधिकारी से न्याय पाने की उम्मीद रखता है. इसलिए अधिकारी को चाहिए कि वह लोगों के हित में काम करें. उन्होंने खुद का उदाहरण देते हुए कहा कि लोग आज यूं ही उन्हें याद नहीं करते हैं. वह दिन हो या रात लोगों का फोन रिसीव करते थे. लोगों की समस्या को सुनने के बाद त्वरित निष्पादन करते थे. बाढ के समय एक महीने तक मैं गमछा पहनकर लोगों के घर घर जाकर राहत पहुंचाने का काम किया. जब कोई गरीब व्यक्ति उनके कार्यालय पहुंचते थे तो पहले उनकी बातों को सुना करते थे.

अपने कर्मचारी से पूछा करते थे कोई उनसे मिलने वाले भी हैं. मैं लोगों को बुलाकर मिलता था. विदाई समारोह की अध्यक्षता कर रहे एसडीपीओ अविनाश कुमार ने एसजेड हसन को बेहतर एसडीएम बताया. वहीं विदाई समारोह में मौजूद अनुमंडल भर के जनप्रतिनिधियों और राजनैतिक दलों के नेताओं ने एसडीएम एसजेड हसन के कामों की प्रशंसा की. वहीं कई लोग भावुक होकर रो पड़े. पूरा समारोह भावुकतावश दिख रहा था. कार्यक्रम का संचालन कार्यपालक दंडाधिकारी रंजन कुमार ने किया.

विज्ञापन-आर्मी फिजिकल अकैडमी,उदाकिशुनगंज

मौके पर भूमि सुधार उपसमाहर्ता सौरभ कुमार भारती, अनुमंडल क्षेत्र के सभी बीडीओ,सीओ, सीडीपीओ, एमओ, पूर्व प्रमुख विकास चंद्र यादव, खोखा सिंह, प्रकाश मिश्र, प्रदीप मंडल, रमण यादव, सुशील यादव, अब्दुल अहद, सिंकेंदर अंसारी, मो आजाद, महादेव चौधरी, किशोर कुमार मुन्ना,मो मोबिन,मो वाजिद,निर्मल ठाकुर,सलेंद्र यादव,खोखा सिंह आदि मौजूद थे.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

और पढ़ें

मधेपुरा में स्वतंत्रता दिवस में लापरवाही,बीडीओ ने पूछा स्पष्टीकरण,राष्ट्रीय ध्वज का अपमान

आलमनगर-खाड़ा-माली रोड में अतिक्रमण से राहगीर हो रहे परेशान, प्रशासन बने मूकदर्शक 

सहरसा:मैथिली भाषाक दशा और दिशा पर विद्यापति चेतना समिति द्वारा गोष्ठी आयोजित 

राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के निमित्त बैठक़

गंगा में समाए मधेपुरा के दो युवक, तीन दिन बाद भी नहीं मिला सुराग,परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

बिहार राज्य ग्रामीण विद्युत फ्रेंचाइजी कामगार संघ ने जिलाधिकारी को सोपा ज्ञापन,पंचायत पर्यवेक्षक के पद को सृजित कर समायोजित करने की मांग

Leave a Comment