खेत में पानी पटवन करने को लेकर गोलीबारी, दो व्यक्ति को लगी गोली, भर्ती
न्यूज़96इंडिया, सहरसा
सौरबाजार के महेशपुर गांव की घटना है जहां आज सुबह खेत में पानी पटाने को लेकर गोलीबारी,की गई जिसमें सुरेन्द्र यादव को खेत पटाने के क्रम में दो गोली लगी है।

सहरसा जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र महेशपुर में गुरुवार सुबह खेत में पानी पटाने के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। सुरेन्द्र यादव नामक किसान अपने खेत में पानी दे रहे थे, तभी गांव के ही मंजेश नामक युवक ने उन्हें रोकने की कोशिश की। दोनों के बीच कहासुनी हुई, और इसी दौरान सुजीत के भाई मनजीत ने गोली चला दी।

गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। माहौल तनावपूर्ण होते देख, दूसरे पक्ष के लोग भी मौके पर सपरिवार पहुंच गए और बहस के बाद लाठी-डंडों से हमला शुरू कर दिया। इसी दौरान सुजीत के भाई मनजीत ने एक बार फिर गोली चला दी, जो सीधे सुरेन्द्र यादव को जा लगी।

ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए मनजीत को खदेड़ कर पकड़ लिया और उसके पास से देशी कट्टा बरामद कर लिया। बाद में पुलिस के पहुंचने पर यह हथियार पुलिस को सौंप दिया गया।

घायल सुरेन्द्र यादव को इलाज के लिए सहरसा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस को गोली चलने की घटना की लिखित शिकायत प्राप्त हो चुकी है और मामले की जांच की जा रही है।