सहरसा जिले के सलखुआ थाना क्षेत्र के बालू गिट्टी व्यवसायी को अपराधियों ने गोली मारी गोली,जख्मी
:-सहरसा जिले के सलखुआ थाना क्षेत्र में देर रात अपराधियों ने एक बालू गिट्टी कारोबारी को गोली मारकर जख्मी कर दिया.
न्यूज़96इंडिया,सहरसा
सहरसा जिला के सलखुआ थाना क्षेत्र में देर रात एक बालू गिट्टी व्यवसायी को बदमाशों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल व्यवसायी को आनन – फानन में इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पीड़ित व्यवसायी का नाम श्यामल किशोर यादव है.जो सलखुआ थाना क्षेत्र के गोरियारी के रहने वाले हैं.

घटना के सम्बंध में पीड़ित व्यवसायी का कहना है कि देर रात जब वह अपने डिपो से घर जा रहे थे उसी दौरान दो व्यक्ति आए और उनके पीठ में गोली मार दी पीड़ित की माने तो पहले से इसी कारोबार से जुड़े लोगों ने अपना धंधा मंदा होने पर गोली मार दी.
पीड़ित का कहना है कि छह माह पूर्व वो बालू गिट्टि के व्यवसाय से जुड़े हैं जबकि इससे पूर्व वहां बालू गिट्टी का व्यवसाय करने वालों का जब धंधा मंदा चलने लगा तो खुन्नस में आकर इस घटना को अंजाम दिया है पुलिस के अनुसार संजय और अरुण नामक व्यक्ति के द्वारा घटना को अंजाम देने की बात कही जा रही है.

इधर घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एसडीपीओ मुकेश कुमार ने पीड़ित से पूछताछ करते हुए आरोपियों के तलास में जुटी है.