सहरसा : गोरियारी गांव में चोरों ने घरों में घुस 5 लाख से अधिक की चोरी,जांच में जुटी पुलिस
न्यूज़96इंडिया, सहरसा
सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सिटानाबाद दक्षिणी पंचायत स्थित गोरियारी टोला में शुक्रवार की देर रात एक बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया.परिजनों ने बताया कि अज्ञात चोरों द्वारा घर से करीब पांच लाख रुपये से अधिक के सामान जेवरात एवं नगदी सहित चोरी कर फरार हो गए.

चोरी की यह घटना गोरियारी टोला के वार्ड संख्या 13 निवासी स्व. अशर्फी दास के पुत्र सुरेश दास एवं राजेश कुमार के घर में हुई। पीड़ितों के अनुसार शुक्रवार की रात लगभग 11 बजे बिजली गुल हो गई, जिसके बाद परिवार के सभी सदस्य गर्मी से राहत पाने के लिए कमरे से बाहर निकलकर बरामदे में सो गए. इसके बाद चोरों ने घर के अंदर घुसकर गोदरेज और बक्सा को तोड़ते हुए करीब 80 हजार रुपये नकद, लगभग चार लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात, एक सिलाई मशीन, दो मोबाइल फोन और जमीन से जुड़े महत्वपूर्ण कागजात चुरा लिए औराजेश कुमार ने बताया कि चोरों ने पूरी वारदात को अंजाम दिया गया है.

घटना की सूचना मिलते ही बख्तियारपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पीड़ित परिवार द्वारा थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. स्थानीय लोगों में इस वारदात को लेकर दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस अब चोरों की तलाश में जुट गई है.