न्यूज़96इंडिया, मधेपुरा
मधेपुरा जिले के पुरैनी प्रखंड मुख्यालय स्थित नरदह पंचायत के पंचायत सरकार भवन में जीविका दीदियों का सात दिवसीय गैर आवासीय सिलाई प्रशिक्षण का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर प्रखंड परियोजना प्रबंधक संजीत कुमार एवं गैर कृषि प्रबंधक संदीप कुमार के द्वारा किया गया। जहां इस कार्यक्रम के दौरान बीपीएम संजीत कुमार ने बताया कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य है कि पुरैनी अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्रों पर पढ़ाई कर रहे 03 से 06 वर्षों के बच्चों का पेंट शर्ट, स्कर्ट इत्यादि अन्य पोशाकों की सिलाई अब पुरैनी नारी शक्ति/उपहार एवं अनमोल संकुल संघ से जुड़ी जीविका दीदियां करेगी। इसके लिए 4 बैच में कुल 80 से 100 दीदियों का प्रशिक्षण कराया जा रहा है।
तत्पश्चात कार्यक्रम में मौजूद गैर कृषि प्रबंधक संदीप कुमार ने बताया कि बिहार सरकार की एक अहम पहल के तहत तीन से छह साल तक के आंगनबाड़ी जाने वाले बच्चों को हर साल दो सेट पोशाकें दी जाएंगी। इसके लिए बिहार जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति, समेकित बाल विकास समिति एवं समाज कल्याण विभाग के बीच पटना में एक एमओयू हुआ है। सरकार के इस पहल का उद्देश्य जीविका दीदियां को स्वावलंबी बनाना एवं रोजगार के नए अवसरों से जोड़ना है। इन सिलाई इकाइयों के माध्यम से जीविका दीदियां को रोजगर से जुड़ने का अवसर मिलेगा। इस कार्यक्रम को लेकर स्थानीय जीविका दीदियों में काफी उत्साह देखा गया। मौके नारी शक्ति संकुल संघ की अध्यक्ष रेखा कुमारी, क्षेत्रीय समन्वयक नितेश कुमार गौतम, सामुदायिक समन्वयकप्रवीण मिश्रा,बुक कीपर अनवर आलम, सहित कई जीविका दीदियां मौजूद रही।