देश विदेश राज्य राजनीति अपराध स्पोर्ट्स बिजनेस मनोरंजन टेक ऑटोमोबाइल

---Advertisement---

सहरसा:एक शाम शहीदों के नाम,आजाद युवा विचार मंच के द्बारा पूर्व सैनिकों को किया सम्मानित

On: July 24, 2025 4:58 PM
Follow Us:
---Advertisement---

सहरसा:एक शाम शहीदों के नाम,आजाद युवा विचार मंच के द्बारा पूर्व सैनिकों को किया सम्मानित

 

न्यूज़96इंडिया, सहरसा

सहरसा शहीदों को याद करना यानि अपनी विरासत को याद करना है.आजाद युवा विचार मंच के द्वारा पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया.भारत माता के वीर सपूत आत्मबलिदानी अमर शहीद पं चंद्रशेखर आजाद एवं स्वराज्य हमारा जन्म सिद्ध अधिकार है के महानायक लोकमान्य बालगंगाधर तिलक के जन्मजयंती पर आजाद युवा विचार मंच द्वारा एक शाम शहीदों के नाम, एवं आजाद सम्मान समारोह का आयोजन भव्य रूप से मंच के अध्यक्ष अशोक झा लाल कि अध्यक्षता, मृत्युंजय कुमार झा, प्रणव प्रेम, संजीव कुमार झा के संयोजन एवं अंशु मिश्रा के संचालन में आयोजित कि गई.सर्वप्रथम जन्मजयंती पर उपस्थित मुख्य अतिथि नगर निगम मेयर बैन प्रिया, रमण झा, विमल कांत झा, धनंजय झा उर्फ भगवान झा, चंदन मिश्रा,रणविजय झा, भगवान राय, मां तारा स्थान के मुख्य पुजारी सुंदर कांत झा,अंशु झा,अनुजा मिश्रा, लोक गायिका दीक्षा झा,केशव चौधरी, रोटी बैंक के रौशन मिश्रा, पूर्व सैनिक, हवलदार सुरेश कुमार झा, एडी मिशाईल मैन बम शंकर राय, हवलदार प्रभाष चंद्र झा, सहित मंच के सुर्य प्रकाश झा, आलोक कश्यप,औरस कुमार, केशव चौधरी, अमित चौधरी, आतिश सोनी पांडे, अंशु मिश्रा, टिंकू मैथिली,मुरलीधर ठाकुर, शंकर चौधरी, वेद पानी, सागर झा, बृजेश यादव, अखिलेश झा ,गोपाल झा, अनुज कुमार , सुबोध झा, आशुतोष झा, सत्यम,पारस झा, ज्ञानू, संजीव कुमार,सूरज झा , पुनीत आनंद, संजय वत्स , अनुज झा, गोपाल झा, के द्वारा मां भारती के दोनों वीर सपूतों को पुष्पांजलि अर्पित कि गई.

तत्पश्चात मंच के सदस्यों द्वारा आए हुए मुख्य अतिथियों, देश सेवा में अपना अहम योगदान देने वाले रिटायर्ड सैनिकों को मोमेंटो एवं वृक्ष देकर सम्मानित किया गया.कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नगर निगम मेयर बैन प्रिया ने कहा कि शहीदों को याद रखना मतलब अपनी विरासत को याद करना है.शहीदो को न कोई जाति और न ही कोई धर्मों में बांटा जा सकता है. वो देश के लिए बलिदान देने वाले ऐसे रणबांकुरे है जो अपना एक अमित इतिहास छोड़ जाते हैं.आजाद युवा विचार मंच हमेशा शहिदों के सम्मान में वीर सैनिकों को याद करता है जो प्रेरणादाई है.

उपस्थित, रमण झा एवं विमलकांत झा ने आजाद युवा विचार मंच द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आज हरेक युवाओं को देश के बलिदानी शहीदों को अपना आदर्श मानकर देश सेवा, समाज सेवा, के लिए आगे आना चाहिए , ताकि समाज को एक सही दिशा मिल सके।कार्यक्रम को सफल करने में आजाद युवा विचार मंच के सभी इकाई सदस्य उपस्थित थे.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

और पढ़ें

सुलझे हुए पत्रकार ही नहीं. नेक दिल इंसान थे शंकर:-डीएम,प्रेस क्लब में शोक सभा आयोजित कर पत्रकार शंकर को दी गई श्रद्धांजलि

शिव शक्ति कावरिया संघ बुधामा शिव मंदिर परिसर से देवघर को हुआ रवाना,दिवसीय कावड़ यात्रा पर निकले शिवशक्ति कावरिया संघ बुधामा से कावरिया का जत्था

Zee news बिहार, झारखंड के पत्रकार सह एनजेए के प्रदेश सचिव शंकर सुमन अब नहीं रहें, पत्रकारों ने जताया गहरी संवेदना

मधेपुरा में स्वतंत्रता दिवस में लापरवाही,बीडीओ ने पूछा स्पष्टीकरण,राष्ट्रीय ध्वज का अपमान

आलमनगर-खाड़ा-माली रोड में अतिक्रमण से राहगीर हो रहे परेशान, प्रशासन बने मूकदर्शक 

सहरसा:मैथिली भाषाक दशा और दिशा पर विद्यापति चेतना समिति द्वारा गोष्ठी आयोजित 

Leave a Comment