सहरसा के डुमरैल बायपास पर चंद्रिका फ्यूल सेंटर का मेयर नें किया उद्घाटन
न्यूज़96इंडिया, सहरसा
सहरसा जिलेवासियों के लिए एक बड़ी सौगात के रूप में डुमरैल बायपास रोड पर इंडियन ऑयल का चंद्रिका फ्यूल सेंटर का गुरुवार को भव्य तरीके से जनता को समर्पित कर दिया गया। इस शुभ अवसर पर नगर निगर के मेयर बैन प्रिया, कम्युनिस्ट नेता ओमप्रकाश यादव एवं जिप उपाध्यक्ष धीरेन्द्र यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर इस फ्यूल सेंटर का उद्घाटन किया। इस मौके पर पंप संचालक पिंटू यादव ने कहा यह फ्यूल सेंटर लोगों को शत प्रतिशत शुद्ध डीजल और पेट्रोल की गारंटी देगा.साथ ही, यहां वाहनों के लिए मुफ्त में हवा और नाइट्रोजन, शुद्ध पेयजल, वाईफाई और अन्य आधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं.
गौरतलब है कि बायपास रोड पर अब तक कोई पेट्रोल पंप नहीं था, जिससे यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था.लेकिन चंद्रिका फ्यूल सेंटर के शुरू हो जाने से अब यह परेशानी इतिहास बन जाएगी और लोगों को स्थानीय स्तर पर ही बेहतर सुविधा का लाभ मिलेगा। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में नगरवासी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। पंप का संचालन दो भाई संजय यादव और पिंटू यादव मिलकर कर रहे हैं, और यहां तैनात अनुभवी नोज़ल मैन हर समय ग्राहकों की सेवा के लिए तत्पर रहेंगे। डुमरैल बायपास पर यह नया फ्यूल सेंटर न सिर्फ सुविधा का केंद्र बनेगा, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था और रोजगार के लिए भी एक नई ऊर्जा लेकर आएगा.इस अवसर पर प्रसिद्ध मंच उद्घोषक मुकेश मिलन के नेतृत्व में स्थानीय कलाकारों द्वारा धार्मिक भजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया.