देश विदेश राज्य राजनीति अपराध स्पोर्ट्स बिजनेस मनोरंजन टेक ऑटोमोबाइल

---Advertisement---

अनुमण्डलीय अस्पताल से गायब थे डॉक्टर और नर्स,मरीज़ के परिजन ने बनाया वीडियो,एसडीएम ने माँगा जबाब

On: July 25, 2025 6:20 PM
Follow Us:
---Advertisement---

अनुमण्डलीय अस्पताल से गायब थे डॉक्टर और नर्स,मरीज़ के परिजन ने बनाया वीडियो,एसडीएम ने माँगा जबाब

:-मधेपुरा जिले के अनुमण्डलीय अस्पताल में डॉक्टर,नर्स गायब पाए जाने के पश्चात परिजन ने वीडियो बनाकर किया वाइरल, एसडीएम ने लिया संज्ञान

 

न्यूज़96इंडिया,मधेपुरा

मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित अनुमण्डलीय अस्पताल में डॉक्टरों एवं नर्स की लापरवाही सामने आई है.अस्पताल में डॉक्टर और नर्स ड्यूटी से गायब रह रहे हैँ. मरीज़ घंटो इंतज़ार करते हैँ तब भी कोई डॉक्टर या नर्स ड्यूटी पर नहीं आती है.सभी कागजों पर ड्यूटी करते नज़र आते हैँ.डॉक्टर और नर्स के ड्यूटी से गायब रहने का एक वीडियो सामने आया है. जिसपर उदाकिशुनगंज एसडीएम पंकज घोष ने संज्ञान लिया है.

जानकारी के अनुसार उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र के मधुबन पंचायत के रहने वाले सौरभ कुमार मेहता अपने बहन का ईलाज कराने शुक्रवार की सुबह अनुमण्डलीय अस्पताल पहुँचे थे.अस्पताल पहुँचने के बाद वह डॉक्टर एवं नर्स को ढूंढने लगे,लेकिन कोई नहीं मिला.घंटों इंतज़ार करने के पश्चात भी वहाँ डॉक्टर एवं नर्स नहीं पहुँचे.इधर मरीज़ की स्थिति ख़राब होती जा रही थी.

थक-हारकर सौरभ ने पुरे अस्पताल का वीडियो बनाया. जिसमें स्पष्ट रूप से दिख रहा है की कोई डॉक्टर एवं नर्स अस्पताल मे नहीं है.उक्त मामले का वीडियो बनाकर सौरह ने कई समूह में वाइरल कर दिया.वाइरल वीडियो के कुछ देर बाद उदाकिशुनगंज एसडीएम ने वीडियो पर संज्ञान लेते हुए अनुमण्डलीय अस्पताल के उपा अधीक्षक पी पी राजन से जबाब तलब किया है.

 

एसडीएम पंकज घोष ने अनुमंडलीय अस्पताल उपाअधीक्षक पी०पी० राजन से 24 घंटे के भीतर जबाब देने को कहा है.एसडीएम ने अपने पत्र में कहा है की 25 जुलाई को पूर्वहांन के लगभग 11:31 बजे अधोहस्ताक्षरी को वाट्‌सएप के माध्यम से सूचित किया गया है कि एक व्यक्ति द्वारा जब अपने बीमार मरीज का ईलाज कराने हेतु अनुमंडल अस्पताल, उदाकिशुनगंज लाया गया तो पूर्वा० 08:46 बजे तक अनुमंडलीय अस्पताल में न तो कोई चिकित्सक उपलब्ध था और न ही कोई नर्स उपस्थित थी।

जबकि अनुमंडलीय अस्पताल में रोस्टर वाइज चिकित्सक एवं ए०एन०एम० की प्रतिनियुक्ति 24 घंटे अतिआवश्यक है। इस तरह पूर्वा० 08:46 बजे तक अनुमंडलीय अस्पताल में किसी चिकित्सक और न ही किसी नर्स का उपस्थित होना परिलक्षित करता है कि अस्पताल संचालन में लापरवाही बरती जा रही है.अनुमंडलीय अस्पताल के संचालन में लापरवाही के संदर्भ में अपना प्रतिवेदन पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर अधोहस्ताक्षरी को समर्पित किया जाय।उन्होंने अपने पत्र को प्रतिलिपि करते हुए सिविल सर्जन, मधेपुरा को सूचनार्य एवं आवश्यक कार्यार्य प्रेषित,जिलाधिकारी, मधेपुरा को सूचनार्थ हेतु भेज दिया है.

ज्ञातव्य हो की पिछले दिनों डॉक्टर एवं नर्स की लापरवाही के कारण एक युवक की मौत हो गई थी.जिसके बाद घंटों अस्पताल मे हंगामा हुआ था.काफ़ी मशक्क़त के बाद हंगामा शांत हुआ था. उस वक़्त भी सुबह के समय में डॉक्टर एवं नर्स गायब पाए गए थे. पीड़ित परिजन के द्वारा आवेदन देने पश्चात अधिकारीयों ने कोई कार्यवाही नहीं की थी.

 

 

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

और पढ़ें

मधेपुरा में स्वतंत्रता दिवस में लापरवाही,बीडीओ ने पूछा स्पष्टीकरण,राष्ट्रीय ध्वज का अपमान

आलमनगर-खाड़ा-माली रोड में अतिक्रमण से राहगीर हो रहे परेशान, प्रशासन बने मूकदर्शक 

सहरसा:मैथिली भाषाक दशा और दिशा पर विद्यापति चेतना समिति द्वारा गोष्ठी आयोजित 

राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के निमित्त बैठक़

गंगा में समाए मधेपुरा के दो युवक, तीन दिन बाद भी नहीं मिला सुराग,परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

बिहार राज्य ग्रामीण विद्युत फ्रेंचाइजी कामगार संघ ने जिलाधिकारी को सोपा ज्ञापन,पंचायत पर्यवेक्षक के पद को सृजित कर समायोजित करने की मांग

Leave a Comment