मधेपुरा:एनएच 106 से रहटा फनहन को जाने वाली सड़क बनी जानलेवा,ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
न्यूज़96इंडिया,मधेपुरा,विकास कुमार
मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज नगर परिषद क्षेत्र स्थित एन एच 106 से रहटा फनहन को जोड़ने वाली सडक जानलेवा बन गई है. लोग सड़क पर जान हथेली पर रखकर सफर कर रहे हैँ.जर्जर सड़क की स्थिति चिंताजनक है,जो स्थानीय निवासियों के लिए जानलेवा साबित हो रही है.सड़क में कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है.विशेष रूप से एन एच 106 से रहटा फनहन नप क्षेत्र को जोड़ने वाली सड़क पर खतरनाक हो गए हैँ. इस सड़क पर कीचड़ और पानी जमा हो जाने से स्थिति और भी खराब हो जाती है.

जानलेवा बनी सड़क को लेकर शनिवार को ग्रामीणों एवं समाजसेवीयों ने मिलकर विभाग के खिलाफ नरेबाज़ी कर प्रदर्शन किया है.प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य की मांग की है. लोगों का कहना है यह सड़क निर्माण होने के कुछ महीने बाद हीं टूट गई थी. सड़क निर्माण में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती गई है.

लोगों ने बताया कि 1.833 किलोमीटर लंबी यह सड़क 129.22 लाख की लागत से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई गई थी.सड़क निर्माण के समय भी ग्रामीणों ने धनरोपनी कर विरोध जताया था.

विरोध कर रहे ग्रामीण हेमंत कुमार, अमर आशीष, गौरव कुमार सहित दर्ज़नों लोगों ने कहा की सड़क पर जानलेवा गड्ढा बड़े दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है.सड़क जर्जर होने की वजह से आने जाने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.गौरतलब हो कि यहां करीब दो फीट से अधिक गहरे गड्ढे बने हुए हैं,जिसमें पानी भर जाने की वजह से अब राहगीरों को पता नहीं चलता है और उसमें जा गिरते हैं रोजाना यहां दर्जनों छोटी-मोटी घटनाएं घट रही है.

सड़क पर गड्ढे इतने गहरे हो चुके हैं कि वाहन का संतुलन बिगड़ ही जाता है और दुर्घटनाएं हो ही जाती है. यह स्थिति केवल वाहन चालकों के लिए ही नहीं, बल्कि पैदल चलने वालों के लिए भी खतरनाक है.लोगों ने अविलंब इस जर्जर सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है.