मधेपुरा:भारत रत्न डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम के पुण्यतिथि पर स्लम बस्ती में श्रद्धांजलि सह शिक्षण सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन
न्यूज़96इंडिया,मधेपुरा,विकास कुमार
मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय क्षेत्र में सामाजिक-सांस्कृतिक संस्था “मैं हूँ उदाकिशुनगंज” की ओर से भारत रत्न डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम के पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सह शिक्षण सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.कार्यक्रम का आयोजन उदाकिशुनगंज के स्लम बस्ती में किया गया.आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर बच्चों के बीच शिक्षण सामग्री के साथ चॉकलेट और बिस्किट वितरित की गई.
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के संस्थापक बंसत कुमार झा ने की.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आईएएस एकेडमी भागलपुर के निदेशक पप्पू गोस्वामी उपस्थित थे.उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि बाधाओं से लड़ते हुए आगे बढ़ना और निरंतर परिश्रम ही सफलता की कुंजी है.डॉ. कलाम इसके जीवंत उदाहरण हैं.उनके जीवन मे कई कठिनाई आई लेकिन उन्होंने अपने लक्ष्य को नहीं छोड़ा. वे निरंतर अपने अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते गए.
प्रो. प्रभाकर (वाणिज्य महाविद्यालय, मधेपुरा) ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि एक आदर्श नागरिक बनने के लिए प्रतिभा, परिश्रम और नैतिक मूल्यों पर अडिग रहना जरूरी है.पूर्व जिला परिषद सदस्य अमलेश राय ने कहा कि आज की पीढ़ी को शिक्षा के साथ संस्कार भी अपनाना होगा.जीवन में शिक्षा के बिना कुछ भी संभव नहीं है.
आर्मी फिजिकल एकेडमी के संस्थापक रवि राय ने कहा कि बच्चे ही देश के भविष्य, आशा और स्वाभिमान के प्रतीक हैं. उनके समुचित विकास से ही समृद्ध और सुरक्षित भारत का निर्माण संभव है.
इस अवसर पर बच्चों को नशामुक्ति, स्वच्छता, वृक्षारोपण, अनुशासन और नागरिक कर्तव्यों के निर्वहन की शपथ दिलाई गई.
कार्यक्रम का संचालन बंसत कुमार झा ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन रवि राय ने प्रस्तुत किया.कार्यक्रम में प्रखंड कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष खोखा सिंह, महिला नेत्री अनु सिंह, अनिकेत कुमार, राकेश कुमार यादव, बबलू शर्मा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.