सड़क निर्माण नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर की धान रोपनी,सांसद,विधायक से नाराज़ दिखे लोग
न्यूज़96इंडिया, सहरसा
सहरसा महिषी विधान सभा के सतोंर पंचायत में करोड़ों की लागत से बनी 24 किलोमीटर की सडक पर लोग धान रोप ते नजर आ रहे है.जिस रोड का शिलान्यास सांसद ओर वर्तमान विधायक ने मिलकर किया था.
लोगों ने बताया की यह सड़क 4 वर्ष बाद भी अधूरी है. सांसद विधायक अब वोट मांगने आएंगे तो उनका जबाब वोट के चोट से मिलेगा.सहरसा जिले के नोहट्टा प्रखंड अंतर्गत सत्तौर पंचायत के ग्रामीण वर्षों से अधूरी पड़ी सड़क को लेकर नाराज़ हैं.प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत लगभग 24 किलोमीटर लंबी सड़क का शिलान्यास चार साल पहले स्थानीय सांसद और विधायक द्वारा बड़े जोर-शोर से किया गया था, लेकिन आज तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ.
स्थानीय लोगों का कहना है कि जनप्रतिनिधियों से कई बार गुहार लगाने के बावजूद सिर्फ आश्वासन मिला.अब नाराज़ ग्रामीणों ने खुद के पैसों से सड़क निर्माण का कार्य शुरू कर दिया है.