देवघर में दो वाहनों की टक्कर में 5 कांवड़ियों की मौत और कई गंभीर,झारखंड के मुख्यमंत्री सोरेन ने जताया दुख
झारखंड के देवघर में सुबह साढ़े चार बजे मोहनपुर थाना क्षेत्र के पास एक बस और गैस सिलेंडर वाहन की टक्कर में पांच कांवड़ियों की मौत हो गई और कई घायल हो गए.पुलिस महानिरीक्षक शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि 32 सीटों वाली बस जमुनिया जंगल के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई.घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है और प्रशासन सतर्क है.
देवघर-हंसडीहा मार्ग पर मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास बस और ट्रक की टक्कर में बस सवार छह तीर्थयात्रियों की मौत हो गई। हादसे में चालक की भी मौत हो गई। 27 यात्री घायल हो गए। इनमें से आठ को एम्स रेफर किया गया है. उनका इमरजेंसी में इलाज चल रहा है. कुछ को आईसीयू में भर्ती कराया गया है। बाकी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
देवघर से बासुकीनाथ जा रही यात्री बस में 40 से अधिक तीर्थयात्री सवार थे। यात्री बिहार और छत्तीसगढ़ के थे.
बस में सवार मोतिहारी निवासी सुरेंद्र यादव ने बताया कि बस सामने से आ रहे सिलेंडर लदे ट्रक से टकरा गई. टक्कर लगते ही चालक सीट समेत सड़क पर गिर पड़ा.उसकी मौके पर ही मौत हो गई.बस दो सौ मीटर आगे जाकर ईंटों के ढेर से टकराकर रुक गई.इसके बाद अफरा-तफरी मच गई.
सुरेंद्र यादव सुरक्षित हैं, उन्हें दूसरी यात्री बस से बासुकीनाथ भेज दिया गया है। आपको बता दें कि ये सभी सुबह बाबा बैद्यनाथ पर जल चढ़ाने के बाद बाबा बासुकीनाथ धाम में पूजा करने जा रहे थे.
अस्पताल से पुष्टि किए गए मृतकों की सूची
समदा देवी 38 महिला तारेगना, धनरुआ पटना
सुमन कुमारी 30 महिला सोनरा, पश्चिमी चंपारण
दुर्गावती देवी 45 महिला मकरजी, पश्चिमी चंपारण
सुभाष तुरी 30 पुरुष चकरामा, मोहनपुर, देवघर
शिवराज उर्फ पीयूष 17 पुरुष खजमा, महनार वैशाली
देवकी प्रसाद 45 पुरुष तारेगना, धनरूआ पटना। एम्स में इलाज के बाद मौत हो गई.
सूत्र