ग्यारह हजार वोल्ट के करंट ने ली युवक की जान, गांव में पसरा सन्नाटा
न्यूज़96इंडिया, मधेपुरा
बुधवार को पुरैनी मुख्यालय बाजार स्थित वार्ड नंबर 7 में एक दर्दनाक हादसे में 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान मोहनपुर (थाना बिहारीगंज) निवासी राजकिशोर पंडित के पुत्र रामप्रवेश कुमार पंडित के रूप में हुई है.वह यहां अपने मामा पारस पंडित के घर रहकर पढ़ाई कर रहा था और साथ ही उनके कार्यों में हाथ बंटाता था.
घटना के दौरान रामप्रवेश छत पर लोहे की पाइप चढ़ा रहा था, तभी अनजाने में वह पाइप घर के आगे से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के हाई टेंशन तार से सट गया. तेज करंट लगते ही रामप्रवेश मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा. परिजन तत्काल उसे पुरैनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
रामप्रवेश की मौत से परिवार और मोहल्ले में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि वह बिहार पुलिस की तैयारी कर रहा था और काफी मिलनसार एवं होनहार युवक था। उसके निधन से पूरा गांव शोक में डूब गया है.
घटना की सूचना मिलते ही मृतक के माता-पिता पुरैनी पहुंचे और शव को अंतिम संस्कार के लिए अपने गांव मोहनपुर ले गए. थाना अध्यक्ष राघव शरण ने बताया कि घटना की कोई सूचना उन्हें नहीं दी गई है.वहीं परिजनों ने पोस्टमार्टम नहीं कराने का फैसला लिया। यह हादसा न सिर्फ एक परिवार पर कहर बनकर टूटा, बल्कि बिजली विभाग की लापरवाही और जागरूकता की कमी पर भी सवाल खड़े करता है.