कलयुगी पुत्र ने पिता पर पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग,पुलिस ने पुत्र को लिया हिरासत में
न्यूज़96इंडिया, मधेपुरा
मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र के रामपुरलाही गांव से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक कलयुगी पुत्र ने नशे की हालत में अपने ही पिता को जलाने की कोशिश की. गंभीर रूप से झुलसे पिता को आनन-फानन में शंकरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.घटना शनिवार की दिन की है. आरोपी युवक मितन कुमार रोजाना की तरह शनिवार को भी नशा करके घर लौटा था.
स्थानीय लोगों ने बताया कि नशे की हालत में उसने अपने पिता से विवाद किया और गुस्से में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी.चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाकर किसी तरह वृद्ध की जान बचाई.स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए डायल 112 पर कॉल किया, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची.शंकरपुर थाना अध्यक्ष रोशन कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और आरोपी मितन कुमार को हिरासत में लिया गया है.
पूछताछ के दौरान आरोपी पुत्र ने बताया की वह खुद को जलाने के लिए दुकान से पेट्रोल खरीद कर लाया था, उसी दौरान पिता न हाथ से पेट्रोल छीना जिससे उनके ऊपर गिर गया.फिलहाल घायल व्यक्ति का इलाज जारी है, परिजनों से लिखित आवेदन मिलने पर आगे की करवाई की जाएगी, वहीं पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी है.