देश विदेश राज्य राजनीति अपराध स्पोर्ट्स बिजनेस मनोरंजन टेक ऑटोमोबाइल

---Advertisement---

सिंगल चार्ज में 500KM की यात्रा, तहलका मचा रही Tata Harrier EV कार, जानें कीमत

On: August 5, 2025 8:40 PM
Follow Us:
---Advertisement---

सिंगल चार्ज में 500KM की यात्रा, तहलका मचा रही Tata Harrier EV कार, जानें कीमत

Tata Harrier EV 2025: टाटा मोटर्स कंपनी ने अपनी नई टाटा हैरियर ईवी कार जून महीने में लॉन्च कर दिया था.टाटा की इस कार में सिंगल चार्ज में 500 किलो मीटर की लंबी रेंज मिलती है. वही इस कार की टॉप स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा की है. यह टाटा हैरियर की ईवी कार सनरूफ के साथ आती है, इस कार को चार कलर वेरिएंट में खरीद सकते है, इस कार की शुरुआती कीमत 25 लाख रुपया है. यह कार कई आधुनिक फीचर्स के साथ ही आकर्षक डिजाइन के साथ आती है. भारतीय बाजार की यह एक सेगमेंट कार है. आइए डिटेल्स में टाटा हैरियर ईवी कार के फीचर्स और कीमत के बारे में जानकारी देने वाले है.

Tata Harrier EV 2025 Features

टाटा हैरियर की इस कार में कई आधुनिक फीचर देखने को मिलने वाले है. यह कार ICE वर्जन के फीचर के साथ आती है, इस कार में एलईडी हेडलाइट्स, कनेक्टिड एलईडी डीआरएल, एलईडी फॉग लैंप जैसे कई फीचर्स भी मिलते है, इसके साथ ही कनेक्टिड टेल लाइट के साथ सनरूफ मिलने भी देखने को मिलता है. सेफ्टी के लिए 360 डिग्री वाला कैमरा सिस्टम मिलता है. इसके साथ ही 17 इंच अलॉय व्‍हील्‍स के साथ 12.3 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, 12.3 इंच डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर भी मिलेगा. सेफ्टी के लिए 7 एयर बैग्स मिलने वाले है. इसमे जेबीएल का 10-स्पीकर साउंड सिस्टम भी मिलने वाला है. यह एक्सयूवी कार acti.ev प्लेटफॉर्म पर आधारित है.

Tata Harrier EV 2025 Battery

टाटा हैरियर की नई ईवी एसयूवी में 60 kWh की क्षमता वाली दमदार बैटरी देखने को मिलती है, इसमें PMSM की रियल दमदार मोटर मिलती है. 156 bhp और 164 nm की टॉर्क को जनरेट करने की क्षमता को रखती है.यह कार एक बार फुल चार्ज करने के बाद 500 किलो मीटर तक की रेंज को आसानी से तय कर सकती है. यह दमदार माइलेज वाली इलेक्ट्रिक कार है. वही इस कार की टॉप स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा की है.

Tata Harrier EV 2025 Price

टाटा हैरियर ईवी को भारत मे 3 जून 2025 को लॉन्च किया गया है, इस इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती कीमत 22 लाख रुपया से शुरू होकर 30 लाख रुपया तक पहुंच जाती है. आप इस कार को टाटा के डीलरशिप पर बुकिंग करके खरीद सकते है.इस कार को चार कलर वेरिएंट में पेश किया गया है, इस कार में नैनीताल नॉर्कटन, एंपावर्ड ऑक्साइड, प्रस्तीन व्हाइट और प्योर ग्रे कलर है.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment