देश विदेश राज्य राजनीति अपराध स्पोर्ट्स बिजनेस मनोरंजन टेक ऑटोमोबाइल

---Advertisement---

मधेपुरा में भीषण सड़क हादसा,बस और बाइक की टक्कर में बीए के छात्र की मौत,घंटो मुख्य मार्ग जाम 

On: August 11, 2025 10:40 PM
Follow Us:
---Advertisement---

मधेपुरा में भीषण सड़क हादसा,बस और बाइक की टक्कर में बीए के छात्र की मौत,घंटो मुख्य मार्ग जाम 

मधेपुरा जिले के पुरैनी थाना क्षेत्र स्थित राज्य मार्ग संख्या 58 (एसएच-58) पर सोमवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में बीए के एक छात्र की मौके पर मौत हो गई. मौत के बाद परिज़न एवं ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया.उदाकिशुनगंज एसडीएम के पहल पर जाम को समाप्त किया गया.मृतक छात्र की पहचान पुरैनी थाना क्षेत्र के मकदमपुर पंचायत के फूलपुर वार्ड संख्या 07 निवासी सियाराम यादव के 23 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार के रूप में की गई है.

ग्रामीणों ने बताया की सुमित बाइक से बीए की परीक्षा देने मधेपुरा की ओर जा रहे थे.परीक्षा देने जाने के क्रम में उदाकिशुनगंज की ओर से तेज गति से आ रही अनियंत्रित बस ने बघरा मोड़ के पास सुमित के बाइक को जोरदार टक्कर मार दी.टक्कर इतनी जोरदार थी की सुमित गंभीर रूप से घायल हो गया.हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से को पुरैनी सीएचसी लाया गया.जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए हाईयर सेंटर रेफर कर दिया.हाईयर सेंटर ले जाने के क्रम में सुमित की मौत हो गई.

बताया जाता है की टक्कर मारने के पश्चात बस चालक बस को लेकर भागलपुर की ओर भागने लगा.ग्रामीणों एवं पुलिस की मदद से बस को चौसा थाना क्षेत्र में पकड़ा गया.जिसे चौसा थाना पर लाया गया है.

घटना से आक्रोशित परिजन एवं ग्रामीणों ने बघरा मोड़ के समीप एसएच-58 को बांस-बल्लियों से जाम कर दिया,जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.परिज़न दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग पर अडिग रहे.

हादसे की सुचना मिलने पर पुरैनी थानाध्यक्ष राघव शरण, बीडीओ अमरेन्द्र कुमार, एसआई कुंदन पासवान, जवाहर प्रसाद सिंह, श्रवण कुमार सहित अन्य घटनास्थल पर पहुँचकर भीड़ को शांत करने का प्रयास किया लेकिन भीड़ अपनी मांग पर अडिग रहे.

अधिकारीयों ने एसडीएम पंकज घोष और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार को सूचित किया.अधिकारियों ने दोषियों की गिरफ्तारी, जांच और मुआवजा देने का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया.पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया है.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment