मधेपुरा पुलिस की स्मैक तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही,60 लाख के स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार
बिहार के मधेपुरा जिले की पुलिस ने तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए 60 लाख के स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.पुलिस ने यह कार्यवाही गुप्त सुचना के आधार पर की है.
पुलिस अधीक्षक मधेपुरा के द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने तथा अपराधियों की गिरफतारी,अवैध आग्नेयास्त्र,मादक पदार्थ शराब की बरामदगी हेतु सघन छापामारी,गिरफ़्तारी हेतु निर्देशित किया है.
10 अगस्त को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि ग्राम बैरवा स्थित लव कुमार अपने सहयोगी के साथ बाहर से भारी मात्रा में नशीली पदार्थ लाया गया है. प्राप्त सूचना के संबंध में त्वरित कार्रवाई करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर मधेपुरा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया.गठित टीम में सदर थानाध्यक्ष पु०नि० विमले विमलेन्दु कुमार, मठाही पुलिस शिविर प्रभारी पु०अ०नि० मितेन्द्र प्रसाद मंडल एवं दण्डाधिकारी तथा सशस्त्र बल को शामिल किया गया.
गठित टीम के द्वारा आरोपी लव कुमार के घर ग्राम बैरवा स्थित छापामारी करने पर आरोपी लव कुमार पिता-गजेन्द्र यादव सा०-बैरवा वार्ड नं0-07 थाना व जिला-मधेपुरा को पकड़ लिया तथा लव कुमार का दो अन्य सहयोगी भागने में सफल हो गया. टीम में शामिल दण्डाधिकारी के द्वारा लव कुमार के घर का तलाशी लेने पर इनके घर में पलंग पर रखा हुआ उजला रंग का प्लास्टिक पकैट का कुल-07 पैकेट में स्मैक जैसा दिखने लवा नशीली पदार्थ वजन करीब 600 (छः सौ) ग्राम बरामद हुआ.इस संदर्भ में मधेपुरा थाना कांड सं0-841/25 दिनांक-10.08.25 धारा-8(c)/21(c) NDPS Act दर्ज किया गया। कांड में गिरफतार अपराधकर्मी लव कुमार को न्यायिक हिरासत भेजा जा रहा है.
छपामारी दल में पु०नि० सह थानाध्यक्ष विमलेन्दु कुमार (सदर थानाध्यक्ष),पु०अ०नि० मितेन्द्र प्रसाद मंडल (मठाही शिविर प्रभारी),पु०अ०नि० संतोष कुमार सिंह,सिपाही 10 साम कुमार,सिपाही-15 सिपुल कुमार, सिपाही 351 संतोष कुमार यादव, सिपाही-37 भरत चौधरी, गृहरक्षक-351072 आशीष कुमार सिंह,तकनीकी शाखा के सदस्य शामिल थे.