देश विदेश राज्य राजनीति अपराध स्पोर्ट्स बिजनेस मनोरंजन टेक ऑटोमोबाइल

---Advertisement---

फॉर्म भरने का रुपया लेकर हेडमास्टर फरार,आक्रोशित हुए छात्र,सड़क पर की आगजनी,जाम

On: December 6, 2024 5:40 PM
Follow Us:
---Advertisement---

फॉर्म भरने का रुपया लेकर हेडमास्टर फरार,आक्रोशित हुए छात्र,सड़क पर की आगजनी,जाम

न्यूज़96इंडिया,मधेपुरा

मधेपुरा जिले के पुरैनी प्रखंड क्षेत्र स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुरैनी के छात्र-छात्राओं ने जमकर बबाल काटा।आक्रोशित छात्रों ने हेडमास्टर के खिलाफ नारेबाजी की।स्टेट हाइवे 58 को जाम कर दिया।गाड़ियों की लंबी कतार लग गई।छात्रों ने सड़क पर टायर जलाकर विरोध जताया।सड़क जाम और हंगामे की सूचना पाकर पुरैनी थाना की पुलिस भी मौके पर पहुँची।
मध्य विद्यालय पुरैनी के 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं ने कहा कि उनका रजिस्ट्रेशन हो चुका है।डमी एडमिट कार्ड जारी नहीं हुआ है।जबकि सभी छात्रों ने विद्यालय के एचएम को रुपया दे दिया था।वो रुपये लेकर फरार हो गए हैं।25 नवंबर को हीं डमी एडमिट कार्ड जारी करने की अंतिम तिथि थी।
मामले को बढ़ता देख जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा की अंकिता दास मौके पर पहुँचकर छात्रों को समझाने-बुझाने में लग गई।उन्होंने छात्रों को आस्वाशन दिया कि एच एम के ऊपर वो एफआईआर करेंगी।सभी बच्चों का रजिस्ट्रेशन करवाया जाएगा।काफी मशक्कत के बाद उनकी बात छात्रों ने मानी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment