देश विदेश राज्य राजनीति अपराध स्पोर्ट्स बिजनेस मनोरंजन टेक ऑटोमोबाइल

---Advertisement---

BIHAR:ऑनलाईन ठगी के लिए साइबर अपराधियों ने लगा दिया डीएसपी को फ़ोन,अब गए जेल

On: December 10, 2024 11:42 AM
Follow Us:
---Advertisement---

ऑनलाईन ठगी के लिए साइबर अपराधियों ने लगा दिया डीएसपी को फ़ोन,अब गए जेल

न्यूज़96इंडिया,बिहार

ऑनलाइन ठगी के मामले बिहार सहित देश के विभिन्न हिस्सों में देखने को मिलती है।कई मामलों में बड़ी रकम लोगों से ठग लिए जाते हैं।ऐसा हीं कुछ साइबर ठगों ने बिहार एक डीएसपी के साथ करने का प्रयास किया।वह साइबर डीएसपी प्रिया ज्योति को निशाना बनाने वाले थे।लेकिन डीएसपी की सूझ-बूझ के कारण ठगी से बच पाई और ठगों को जेल भी भेजा गया।
जानकारी के अनुसार साइबर अपराधियों ने 20 मिनट में पांच लाख रुपये का लोन पास कराने का झाँसा देने के लिए साइबर डीएसपी प्रिया ज्योति को फ़ोन लगा दिया।फ़ोन लगाने के बाद उनसे उनकी सारी जानकारी माँगी गई।डीएसपी ने उन्हें डमी कागजात भेज दिए।इस दौरान डीएसपी ने साइबर अपराधियों को फ़ोन में उलझाए रखा और टीम को तैयार भी कर लिया।लोकेशन के आधार पर अपराधियों के पास पुलिस पहुँच गई।
प्रेसवार्ता के बाद जानकारी देते हुए साइबर डीएसपी प्रिया ज्योति बताया कि कुल नौ साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है।इसके अलावा छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में ठगी करने वाले सामग्री को भी पुलिस ने जब्त किया है।नवादा साइबर डीएसपी प्रिय ज्योति के नेतृत्व में वारसलीगंज के चकवाय गांव से सभी को गिरफ्तार किया गया है।एसपी अभिनव धीमान ने प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि पकडे गये अपराधियों का साहस सोचने लायक हैं।उन्होंने बताया कि नवादा साइबर डीएसपी प्रिया ज्योति को लोन दिलाने के नाम पर उन्हें फोन आया और फिर 20 मिनट में पांच लाख रुपये का लोन देने की बात कही गई थी। इसके अलावा कई अन्य भोले-भाले लोगों को घनी व बजाज फाइनेंस के नाम पर सस्ते दर पर लोन दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करते थे। शिकायत के बाद थाने में मामला दर्ज करके जेल भेज दिया गया है।

साइबर अपराधियों के पास से 19 मोबाइल फ़ोन,एक चारपहिया वाहन,2 बाइक,6 बैंक पासबुक बरामद हुआ है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment