अमरपुर प्रखंड के कुंडा पुल के समीप पैनी बहियार में दिया घटना को अंजाम,प्रेम-प्रसंग में हुई युवक की गला दबाकर हत्या,परिजन में मातम

0
142

अमरपुर प्रखंड के कुंडा पुल के समीप पैनी बहियार में दिया घटना को अंजाम,प्रेम-प्रसंग में हुई युवक की गला दबाकर हत्या, परिजन में मातम

:-बाँका जिले में एक युवक की हत्या कर दी गई।मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है।

न्यूज़96इंडिया,बिहार

बाँका जिले के अमरपुर प्रखंड के कुंडा पुल के समीप पैनी बहियार में शुक्रवार की अहले सुबह 23 वर्षीय एक युवक की शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव की सूचना मिलने पर कठैल, मादाचक, सिमरपुर, नकसोसा, इंगलिश समेत क्षेत्र के अन्य गांवो से ग्रामीणों की भीड़ घटना स्थल पर देखने को लेकर उमड़ गई। शव की पहचान इंगलिशमोड़ आजादनगर निवासी गोपाल यादव का 23 वर्षीय पुत्र गुलशन कुमार के रूप में हुई।

सूचना मिलते ही मृतक की मां गौरी देवी, पिता गोपाल यादव अपने अन्य परिजनों के साथ दहाड़ मारते हुए घटना स्थल पर पहुंच गये। मृतक के गले में निशान था तथा घटना स्थल पर खुन के कुछ दाग जमीन पर बिखरा हुआ था।

मौके पर मृतक के चाचा मुकेश यादव ने बताया कि गुलशन कुमार कुंडा पुल निवासी कारू यादव के पुत्र राजा कुमार को किस्त पर मोबाइल दिलाया था। गुरुवार की संध्या करीब सात बजे गुलशन इंगलिशमोड़ चौंक स्थित अपने पान की दुकान से किस्त का पैसा लाने की बात कहकर राजा के घर गया। लेकिन देर रात्री तक वह वापस नहीं लौटा।

मृतक के परिजनों ने बताया कि उन्होंने पूरी रात गुलशन की खोजबीन किया। लेकिन गुलशन का कहीं पता नहीं चल पाया।

शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों से सूचना मिली कि पैनी बहियार में शव पड़ा हुआ है। शव की सूचना मिलने पर बांका एसडीपीओ विपिन बिहारी, प्रशिक्षु डीएसपी सिया भारती, पुलिस निरीक्षक बांका मनीष कुमार, थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा,अपर थानाध्यक्ष राहुल सिंह, विक्की कुमार पुलिस बलों के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर घटना स्थल का मुआयना करते हुए।

शव का पंचनामा कर पुलिस अभिरक्षा में पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया। मौके पर एसडीपीओ ने बताया कि मृतक के परिजनो की फर्द बयान पर कुंडा पुल से दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। प्रथम दृष्टि से मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है।

घटना की एफएसएल टीम से भी जांच कराई जा रही है। पुलिस हर पहलु की बारिकी से जांच कर रही है। घटना में संलिप्त लोगो को किसी भी सुरत में बख्शा नहीं जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here