घूम-घूम कर बेच रहा था स्मेक,पुलिस ने धड़ दबोचा,10 ग्राम स्मेक बरामद

0
141

घूम-घूम कर बेच रहा था स्मेक,पुलिस ने धड़ दबोचा,10 ग्राम स्मेक बरामद

:-पूर्णियां जिले के रुपौली थाना क्षेत्र में एक युवक घूम-घूम कर स्मेक बेच रहा था।जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

न्यूज़96इंडिया,बिहार

13 जनवरी को रूपौली थाना के पुलिस पदाधिकारी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति रूपौली उच्च विद्यालय के पीछे खेल के मैदान में काली मंदिर के आस पास घुम-घुम कर स्मैक बेच रहा है।

स्मैक की बरामदगी एवं स्मैक तस्कर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धमदाहा के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया।

गठित टीम में शामिल दण्डाधिकारी के साथ रूपौली उच्च विद्यालय के खेल के मैदान में पहुँचे तो एक व्यक्ति पैदल ही अपना मोबाइल चलाते हुए रूपौली बस्ती की ओर से आ रहा था।

जिसे संदेह के आधार पर पूछ-ताछ करने पर उसने अपना नाम सोनू कुमार, उम्र-29 वर्ष, पिता-स्व० शंकर यादव, सा०-रूपौली, थाना रूपौली, जिला-पूर्णियाँ बताया।पुलिस ने व्यक्ति की तलाशी ली।

तलाशी के दौरान उसके पास से कुल-10.95 ग्राम स्मैक, एक मोबाइल एवं नकद 600 रूपये बरामद हुआ। बरामद स्मैक एवं अन्य सामान को जप्त करते हुए तस्कर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्कर को जेल भेज दिया गया।

छापामारी दल में पु०अ०नि० शैलेश कुमार, सि0 यदुनंदन कुमार,सि0 अजय कुमार साह सहित अन्य कर्मी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here