देश विदेश राज्य राजनीति अपराध स्पोर्ट्स बिजनेस मनोरंजन टेक ऑटोमोबाइल

---Advertisement---

194 लीटर विदेशी शराब के साथ कार और बाइक बरामद,एक तस्कर हुआ गिरफ्तार

On: August 4, 2025 8:01 AM
Follow Us:
---Advertisement---

194 लीटर विदेशी शराब के साथ कार और बाइक बरामद,एक तस्कर हुआ गिरफ्तार

न्यूज़96इंडिया,सहरसा

जिले के महिषी थाना के अपर थाना अध्यक्ष और जिला आसूचना इकाई को मिली गुप्त सूचना पर शनिवार की देर शाम थाना क्षेत्र के गौरहो चौक पर एक कार को रोका गया.जिस पर लदा हुआ 193.875 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया.मौके से ही एक तस्कर की जहां गिरफ्तार की गई.वहीं अंधेरे का लाभ उठाकर एक तस्कर फरार होने में कामयाब रहे थे.इस दौरान एक कार और एक बाइक को जब्त की गई थी.

रविवार को सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर महिषी थाना क्षेत्र के गौरहो चौक पर कार संख्या – बीआर 39 सी 9697 को रोका गया.पुलिस गतिविधि को देखकर कार में सवार एक युवक अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। वहीं दूसरे युवक को हिरासत में लिया गया. फिर उनकी कार की तलाशी लिए जाने पर कार में छिपा कर रखे गए कुल 193.875 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई थी. मौके से ही शराब कारोबारी महिषी थाना क्षेत्र अंतर्गत जलई ओपी क्षेत्र के कुम्हरा गांव निवासी रामानंद सिंह के पुत्र अमरेंद्र सिंह उर्फ पांडव कुमार की गिरफ्तारी हुई थी.जिसको लेकर महिषी थाना कांड संख्या – 255/25 दर्ज की गई थी.छापामारी टीम में महिषी अपर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार, सहायक अवर निरीक्षक वीरेंद्र कुमार और महिषी थाना सशस्त्र पुलिस बल मौजूद थे.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment