आम बगीचा में बड़ी घटना को अंजाम देने की हो रही थी साजिश,पुलिस ने देशी कट्टा,गोली के साथ किया गिरफ्तार

0
171

आम बगीचा में बड़ी घटना को अंजाम देने की हो रही थी साजिश,पुलिस ने देशी कट्टा,गोली के साथ किया गिरफ्तार

:-लूट,छिनतई की घटना को अंजाम देने वाला 04 आरोपी को दूसरी बार घटना को अंजाम देने की योजना बनाते हुए अवैध आग्नेयास्त्र के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

न्यूज़96इंडिया,बिहार

19 दिसंबर को सुबह में थानाध्यक्ष सदर थाना मधेपुरा को गुप्त सूचना मिली कि लूट एवं छिनतई की घटना को अंजाम देने वाल संदिग्ध 04-05 अपराधी ग्राम भेलवा सखुआ रामनगर घैलाढ़ रोड स्थित बिरेन्द्र यादव पिता स्व० बम यादव के आम बगीचा में अपराधी इकट्ठा हुए है।जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है। प्राप्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय मधेपुरा के द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया।गठित टीम में थानाध्यक्ष विमलेन्दु कुमार, मितेन्द्र प्रसाद मंडल एवं अन्य पुलिस कर्मी को शामिल किया गया। गठित टीम द्वारा प्राप्त सूचना पर त्वरित गति से कार्रवाई करते हुए ग्राम भेलवा सखुआ रामनगर पैलाड़ रोड स्थित विरेन्द्र यादव के आम का बगीचा पहुँचकर घेराबंदी कर किया गया।घेराबंदी के पश्चात सिन्दु कुमार पिता-श्यामसुन्दर यादव सा०-दिग्धड़ा वार्ड नं0-16 थाना-घैलाढ़,अंकित कुमार पिता-मुन्ना ठाकुर सा०-महुआ वार्ड नं0-12 थाना-पैलाढ़, रितेश कुमार पिता रंजन कुमार सा०-दिग्धड़ा वार्ड नं0-16 थाना-घेलाइ तीनों जिला-मधेपुरा,मनीष कुमार पिता ब्रह्मदेव यादव सा० परिहारपुर वार्ड नं0-11 थाना-बैजनाथपुर जिला सहरसा को पकड़ लिया गया।पकड़ाये चारों अपराधी का बारी-बारी से तलाशी लेने पर सिन्दु कुमार के पास से एक लोडेड देशी कट्टा,अनलोड करने पर एक जिन्दा गोली तथा एक मोबाईल तथा अन्य तीन अपराधी के पास से एक-एक मोबाईल बरामद हुआ।अवैध हथियार एवं गोली बरामद होने के आरोप में मधेपुरा थाना एफआईआर दर्ज किया गया।गिरफ्तार अपराधी सिन्टू कुमार से पूछताछ करने पर मधेपुरा (घैलाढ़) थाना क्षेत्र के कांड में अपने साथी के साथ मिलकर छिनतई एवं लूट की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त के निशानदेही पर दोनों कांड में छिनतई,लूट किया हुआ 02-मोटर साईकिल, 01-मोबाईल तथा घटना में प्रयुक्त अपाची मोटर साईकिल को बारामद किया गया है।गिरफ्तार अपराधी सिन्दु कुमार का अपराधिक इतिहास रहा है।गिरफ्तार चारों अपराधी को जेल भेजा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here