Madhepura news:सोनी देवी हत्याकांड मामले में अपना हीं देवर निकला हत्यारा,एक महिला भी गिरफ्तार

0
74

Madhepura news:सोनी देवी हत्याकांड मामले में अपना हीं देवर निकला हत्यारा,एक महिला भी गिरफ्तार

न्यूज़96इंडिया,बिहार

ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र ललिया भित्ता में एक महिला का शव लावारिश स्थिति में पाया गया।पुलिस मौके पर पहुँची।पुलिस ने जाँच करना प्रारंभ कर दिया।मृतिका महिला की पहचान ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के ललिया की रहने वाली सोनी देवी के रूप में हुई।लाश देखकर लग रहा था कि गला दबाकर बड़े क्रूरता से उसकी हत्या की गई है।पुलिस अधीक्षक मधेपुरा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।टीम के द्वारा जांच में पाया गया की मृतिका सोनी देवी के अपने हीं देवर ने उसकी हत्या की है।पुलिस अधीक्षक मधेपुरा ने पिसी करते हुए बताया कि 19 दिसंबर को ग्वालपाड़ा थानाध्यक्ष को सूचना प्राप्त हुई कि ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम-ललिया भित्ता में एक महिला सोनी देवी पति पवन मंडल सा०-ललिया थाना ग्वालपाड़ा निवासी की हत्या कर दी गई है।जिसका शव ग्राम-ललिया भित्ता में बगीचा में पड़ा है।उक्त सूचना के प्राप्त होते ही सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उदाकिशुनगंज के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया।जिसमें ग्वालपाड़ा थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान, दुर्गेश कुमार, ब्रजेश कुमार सशस्त्र बल एवं चौकिदार को शामिल किया गया। टीम के द्वारा सूचना का सत्यापन कर मृतक सोनी देवी के शव का आवश्यक कार्रवाई पश्चात पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।मामले में एफआईआर दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।टीम के द्वारा सूचना संकलन करते हुए घटना को अंजाम देने वाले मुख्य अपराधकर्मी वालो मंडल उर्फ बल्लू मंडल उम्र करीब 28 वर्ष पिता मखन मंडल सा०-ललिया थाना-ग्वालपाड़ा का निवासी है।अपराधी मृतिका का देवर है।मामले में एक महिला हेमा देवी को भी गिरफ्तार किया गया है।जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।विधिवत् गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here