देश विदेश राज्य राजनीति अपराध स्पोर्ट्स बिजनेस मनोरंजन टेक ऑटोमोबाइल

---Advertisement---

साढ़े तीन साल की समृद्धि सोशल मीडिया पर मचा रही धमाल,वीडियो वायरल

On: December 27, 2024 6:23 PM
Follow Us:
---Advertisement---

साढ़े तीन साल की समृद्धि सोशल मीडिया पर मचा रही धमाल,वीडियो वायरल

न्यूज़96इंडिया,बिहार

खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड के कन्या मध्य विद्यालय मथुरापुर के चेतना सत्र का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में साढे तीन साल उम्र की एक बच्ची समृद्धि के द्वारा कक्षा आठ तक के छात्र छात्राओं को अभ्यास कराया जा रहा है। दरअसल जन्मजात प्रतिभा की धनी साढे तीन साल की समृद्धि सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही है।

परबत्ता प्रखण्ड अंतर्गत कन्या मध्य विद्यालय मथुरापुर में स्कूली बच्चों के बीच अपनी मधुर लेकिन बुलंद आवाज में अंग्रेजी माह के नाम का रट्टा लगवा रही है। इस वीडियो को समृद्धि के पिता सत्यम कुमार ने जब अपने फेसबुक अकाउंट पर डाला है, तब से यह तेजी से वायरल हो रहा है। सत्यम कुमार मध्य विद्यालय सुरहा खरोक नवगछिया में शिक्षक पद पर पदस्थापित है।

जब से उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर यह विडियो पोस्ट किया है तब से यह तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे अभी तक 70 लाख लोगों ने देख लिया है। समृद्धि की मां जुगनू कुमारी कन्या मध्य विद्यालय मथुरापुर में शिक्षिका के पद पर कार्यरत है।

जबकि साढ़े तीन साल की नन्ही समृद्धि फिलहाल किसी भी विद्यालय में नामांकित नहीं है। इसके बावजूद उसकी प्रतिभा की चर्चा चहुँओर चल रही है। ढाई साल की उम्र से ही समृद्धि का वीडियो सोशल मीडिया पर चलना शुरू हो गया था।जहां सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर लाखों लोगों ने देखकर सराहा था। नन्ही समृद्धि किसी भी गीत संगीत पर डांस करने की क्षमता रखती है। इसके साथ ही पढ़ाई के क्रम में बहुत ही जल्द किसी भी बात को कैच कर लेती है।

खगड़िया परबता विधानसना प्रतिनिधि पंकज कुमार राय ने कहा कि समृद्धि होनहार बीरवान के होत चिकने पात। समृद्धि के प्रत्येक हाथ भाव में एक विशेष कला देखने को मिलता है। निश्चित रूप से यह किसी शिया का असर वहीं वरन वंशानुगत और दैविक गुणों से भरपूर है। इसके दादाजी एवं नानाजी दोनों ही एक कुशल कलाकार एवं समाजसेवी थे। मैं इसके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

और पढ़ें

मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने वैशाली जिला में बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय एवं स्मृति स्तूप का किया उद्घाटन

BIHAR:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट की बैठक में कुल 41 एजेंडों पर लगी मुहर,मंत्रिपरिषद का निर्णय 41 एजेंडो की स्वीकृति

देवघर में दो वाहनों की टक्कर में 5 कांवड़ियों की मौत और कई गंभीर,झारखंड के मुख्यमंत्री सोरेन ने जताया दुख

कथाकार-उपन्यासकार शालिग्राम सिंह के निधन पर मिथिलांछल में शोक की लहर

15 देशों के बौद्ध धर्मावलंबी और बौद्ध भिक्षु बिहार आ रहे बिहार,बिहारवासियों के लिए गौरव का क्षण,72एकड़ भूमि पर स्तूप का निर्माण

अजब-गजब:बिहार की राजधानी पटना में डॉग बाबू’पिता ‘कुत्ता बाबू का आवास प्रमाण पत्र जारी , DM ने दिया सख्त कार्यवाही का आदेश

Leave a Comment